Buy gold from ATM

अब सोना खरीदने के लिए धनतेरस की जरूरत नहीं, सीधे-सीधे एटीएम से जब चाहें तब सोना खरीदा जा सकता है।

भारत का पहला गोल्ड एटीएम

First Gold ATM Launched in Hyderabad: सोना खरीदें एटीएम पर 

सोना खरीदने के लिए अब एक बहुत दिलचस्प तरीका मौजूद है। सोना खरीदने के लिए अब स्टोर जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि बड़ी आसानी से इसे एटीएम मशीन से प्राप्त किया जा सकता है। भारत में पहली बार सोना खरीदना अब एटीएम से पैसे निकालने की तरह आसान हो जाएगा। बगैर दुकान के चक्कर काटे अब एटीएम से सोना खरीदा जा सकता है। यह हैरतंगेज गोल्ड एटीएम हैदराबाद में गोल्डसिक्का (GOLDSIKKA) प्राइवेट लिमिटेड ने शुरू किया है। कंपनी के अनुसार यह भारत की पहली रीयल टाइम गोल्ड डिस्पेंसिंग मशीन है। 

कंपनी की घोषणा 

कंपनी ने अपने नए एटीएम की घोषणा ट्विटर पर करते हुए बताया कि इस गोल्ड एटीएम का सफलतापूर्वक आरंभ करके उन्हें बहुत खुशी हो रही है। उनकी कोशिश भारत को पुनः एक बार सोने की चिड़िया बनाने और बंगारू तेलंगाना की दिशा में अग्रसर होने की है। 

यह भी पढ़ें: सोने की कीमत गई नीचे

गोल्ड एटीएम की कुछ खास बातें 

  • गोल्ड एटीएम पर 24*7 सेवा उपलब्ध होगी। सरलता से इस्तेमाल किए जाने वाले एटीएम से अपनी इच्छा और बजट का ध्यान रखते हुए सोना खरीदा जा सकता है। 
  • गोल्ड एटीएम द्वारा ग्राहकों के लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल बहुत ही सरल रखा गया है। 
  • कंपनी की मंशा है कि क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके त्वरित सोना खरीदा जा सके।
  • गोल्ड एटीएम से मिलने वाला सोना उस समय के बाजार भाव (लाइव अपडेटेड रेट) के हिसाब से दिया जाएगा।
  • यह एटीएम 0.5 ग्राम से लेकर 100 ग्राम तक के सोने के सिक्के उपलब्ध करवाएगा।

गोल्ड एटीएम का उपयोग 

  • गोल्ड एटीएम अन्य दूसरे एटीएम की तरह ही काम करता है।
  • ग्राहक गोल्ड एटीएम से डेबिट या क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से सोना खरीद सकते हैं। 
  • सोना खरीदने के लिए क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड एटीएम में डालना होगा। 
  • इसके बाद मशीन में कार्ड का पिन दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद जितनी कीमत का सोना खरीदना है वह आँकड़ा देना होगा।
  • गोल्ड एटीएम ग्राहक को दर्ज की गई कीमत के अनुसार सोने के सिक्के उपलब्ध करवाएगा।

यह भी पढ़ें: सोने की हॉलमार्किंग के नियम

India's First Gold ATM Comes Up In Hyderabad

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget