Gold Investment Vs Stocks Investment check which option is best in stock market details in hindi

निवेशकों को सोने-चांदी में निवेश फायदेमंद लगता है वहीं कुछ लोगों को शेयर बाजार से शानदार रिटर्न की उम्मीद रहती है।

Gold Investment Vs Stocks Investment

Gold Investment Vs Stock Investment: क्या आप निवेश करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको समझ नहीं आ रहा कि सोने में निवेश करना बेहतर रहेगा या शेयर मार्केट में? जहां कुछ निवेशकों को सोने-चांदी में निवेश फायदेमंद लगता है वहीं कुछ लोगों को शेयर बाजार से शानदार रिटर्न की उम्मीद रहती है। रिस्क देखा जाए तो दोनों निवेश के माध्यमों में अपने स्तर पर बना रहता है। जहां कीमती धातु के खोने का डर है वहीं शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव भी जोखिम भरा रहता है। 

शेयर बाजार या सोने-चांदी में निवेश करने से पहले इन आंकड़ों पर नजर डालें। आपको यह काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगा की स्तिथियों-परिस्थितियों के हिसाब से दोनों मे से किस में निवेश करना आपके लिए सही रहेगा।  

पिछले 10 साल में रिटर्न

10 साल पहले सेंसेक्स लगभग 19000 अंक के स्तर पर था वहीं अब मौजूदा समय में यानी 30 मई को सेंसेक्स 62,885.76 के स्तर पर रहा। इस अवधि में सेंसेक्स ने 200 से अधिक प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं सोने का भाव 10 साल पहले 28000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था जोकि अब 61,490.00 रुपये पर है। चांदी 10 साल पहले 56000 रुपये प्रति किलो पर थी जबकि अब 70659 रुपये चल रहा भाव।  

सेंसेक्स ने 10 साल में 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। सोने ने 10 साल में 93.65 प्रतिशत और चांदी ने 20 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सोना चांदी या शेयर सब में अच्छी-खासी वृद्धि हुई है। सोने में तो बंपर उछाल आया है और शेयर बाजार में भी लंबे समय का निवेश फायदेमंद साबित होता है। शेयर बाजार के रिस्क फैक्टर को देखते हुए आपको अपना ऑप्शन चुनना पड़ेगा।


 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget