Senco Gold IPO: Public Issue of Senco Gold and Diamond to open on July 4 Check price band and other details in hindi

4 जुलाई को ज्वेलरी रिटेल चेन सेन्को का पब्लिक इश्यू आ रहा है। इसका प्राइस बैंड प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

Senco Gold IPO

Senco Gold IPO: ज्वेलरी रिटेल चेन सेन्को गोल्ड की पहली पब्लिक ऑफरिंग चार जुलाई को खुलने जा रही है। ये ऑफरिंग दो दिन के लिए खुलेगी और 6 जुलाई को बंद हो जाएगी। कंपनी ने इश्यू के लिए प्राइस बैंड 301 रुपये से 317 रुपये प्रति शेयर तय किया है। कंपनी इस इश्यू से 405 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है जिससे कंपनी की वेल्यू 2,460 करोड़ रुपये हो जाएगी। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 3 जुलाई को खुला रहेगा। 11 जुलाई को शेयरों का आवंटन होगा और 13 जुलाई को आवंटियों के डीमैट अकाउंट में शेयर जमा कर दिए जाएंगे। सेन्को 14 जुलाई को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकती है। 

सेन्को के 405 करोड़ के आईपीओ में 270 करोड़ रुपये का शेयरों का फ्रेश इश्यू है जबकि 135 करोड़ के शेयर इसके प्रमोटर SAIF पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड द्वारा बिक्री के लिए पेश किए जा रहे हैं। SAIF पार्टनर्स इंडिया IV लिमिटेड की सेन्को में 19.23 प्रतिशत हिस्सेदारी है। जानकारी के मुताबिक सेन्को गोल्ड आईपीओ का लॉट साइज 47 शेयरों का है। खुदरा निवेशक 13 लॉट तक के लिए आवेदन कर सकते हैं। खुदरा निवेशकों के लिए आवश्यक न्यूनतम निवेश राशि 14,899 रुपये है।

कंपनी ने पब्लिक इश्यू में 50% शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए, 15% गैर संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए और बाकी बचे 35% ऑफर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रखा है। सेन्को के आउटलेट पर नजर डालें तो सेन्को गोल्ड एंड डायमंड्स पूर्वी भारत में सबसे बड़ा आर्गनाइज्ड ज्वेलरी रिटेल विक्रेता है। सेन्को के पूरे भारत के 13 राज्यों के 96 शहरों और कस्बों में 136 शोरूम हैं।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget