Sovereign Gold Bond scheme 2023 Gold Bond scheme Subscription starts today check price interest and maturity discount in Detail hindi

Sovereign Gold Bond scheme 2023: आज से अगले पांच दिनों तक आपके पास सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा मौका है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम आज से शुरू हो रही है।

Sovereign Gold Bond scheme 2023

 Sovereign Gold Bond scheme 2023: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम 6 मार्च यानी आज से शुरू हो रही है। आज से पांच दिनों तक सॉवरेन गोल्ड सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगी। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2022-23 के लिए कीमत 5,611 रुपये प्रति यूनिट या प्रति ग्राम तय की गई है। गौरतलब है कि सरकार की ओर से ये बांड भारतीय रिजर्व बैंक जारी करता है।

भारतीय रिजर्व बैंक के परामर्श से सरकार ने उन निवेशकों को इश्यू प्राइज से 50 रुपये प्रति ग्राम डिस्काउंट देने का फैसला किया है जो सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे  पेमेंट भी डिजिटल मोड में करेंगे।  ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इश्यू प्राइस 5,561 रुपए प्रति ग्राम गोल्ड होगा।

बांड में मिनिमम इनवेस्टमेंट एक इकाई (1 ग्राम) है और एक व्यक्ति के लिए अधिकतम सीमा 4 किग्रा है। सरकार द्वारा रजिस्टर्ड ट्रस्टों और संस्थाओं के लिए ऊपरी सीमा 20 किलोग्राम है।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड ब्याज दर

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी तक सरकार आपके द्वारा इसमें निवेश की गई राशि पर सालाना 2.5 फीसदी ब्याज देती है। SGCs की डिफ़ॉल्ट मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है। हालांकि, कुछ शर्तों के साथ सरकार निवेशकों को 5 साल बाद स्कीम से बाहर निकलने की अनुमति देती है।

ब्याज की राशि हर 6 महीने में निवेशकों के बैंक खातों में जमा की जाती है। अर्जित ब्याज आयकर अधिनियम, 1961 के प्रावधानों के अनुसार कर टैक्सेबल है यानी उसपर आपको टैक्स देना होगा।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget