- Date : 07/02/2023
- Read: 3 mins
IRDAI द्वारा जीवन बीमा के नियमों में परिवर्तन करते हुए अब पॉलिसी के लिए केवायसी को जरूरी कर दिया गया है।

New KYC Rules: जीवन बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी आईआरडीएआई (IRDAI) ने हाल ही में अपने नियमों में परिवर्तन किया है। जीवन बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण पॉलिसीधारकों के हितों की रक्षा के लिए बनाया गया एक निकाय है। समय-समय पर यह निकाय बीमा उद्योग को विनियमित करने और बढ़ावा देने के लिए नियमों का अवलोकन करता है। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत अब नियमों में कुछ बदलाव लाया गया है।
केवायसी (KYC) के नए नियम
गत 1 जनवरी से जीवन बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए केवायसी को अनिवार्य कर दिया गया था। गौरतलब है कि जीवन बीमा यह पूरा उद्योग भरोसे पर चलता है और उसके लिए पारदर्शिता बहुत आवश्यक हो जाती है।
पूरे जीवन बीमा इकोसिस्टम को पारदर्शी बनाने के लिए कई उपाय किए गए हैं जिनके चलते जीवन बीमा उद्योग में काफी स्पष्टता देखने को मिल रही है। माना जा रहा है कि आईआरडीएआई के इन उपायों से पॉलिसीधारकों को होने वाली शिकायतें कम होंगी तथा क्लेम के भुगतान का तरीका भी सुधारा जा सकेगा।
किन बीमा पॉलिसियों पर लागू होगा नया नियम?
1 जनवरी 2023 को आईआरडीएआई द्वारा लागू किए गए नए नियमों के अंतर्गत जनरल इंश्योरेंस पॉलिसी खरीदने के लिए ग्राहकों को केवायसी दस्तावेज देना जरूरी हो गया है। स्वास्थ्य बीमा, दुपहिया वाहनों, कार इंश्योरेंस के साथ ट्रैवल इंश्योरेंस एवं अन्य सभी इंश्योरेंस पॉलिसियों पर यह नियम लागू होगा।
इस परिवर्तन के पहले केवायसी जमा करने की अनिवार्यता इन बीमा पॉलिसियों पर लागू नहीं थी। अब तक पॉलिसी बगैर केवायसी के खरीदी जा सकती थी। लेकिन क्लेम के भुगतान के लिए केवायसी दस्तावेज दिखाना अनिवार्य था, वह भी जब भुगतान की राशि ₹1 लाख से अधिक हो।
लेकिन नए नियमों के चलते अब पॉलिसी खरीदते और रिन्यूअल के समय केवायसी दस्तावेज देना जरूरी हो गया है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
केवायसी करवाने के तरीके
सी-केवायसी (C-KYC)
यदि ग्राहक ने पहले कभी किसी शेयर स्टॉक या म्यूचुअल फंड आदि में निवेश किया होगा तो उनके पास सी-केवायसी नंबर मौजूद होगा। उस नंबर का इस्तेमाल बीमा पॉलिसी खरीदने के लिए किया जा सकता है।
यदि यह नंबर उपलब्ध नहीं हो तो पैन कार्ड दिखाकर भी बीमा के आवेदनकर्ता सी-केवायसी नंबर ले सकते हैं।
ई-केवायसी (E-KYC)
जब भी आप प्रीपेड या पोस्टपेड मोबाइल नंबर लेते हैं तो आपको ई-केवायसी लेना ज़रूरी होता है। इसके लिए वेरिफिकेशन आधार नंबर के जरिये किया जाता है और यह आसानी से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है।
यदि बीमा आवेदनकर्ता के पास कोई भी दस्तावेज मौजूद नहीं हो तो अपना पहचान पत्र और पते का प्रमाण पत्र दिखाकर केवायसी ले सकते हैं। बस इतना ही नहीं पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस के जरिए भी केवायसी करवाया जा सकता है।
केवायसी अनुपालन (कंप्लायंस) के बाद मिलेगी पॉलिसी
आईआरडीएआई के नए नियम लागू होने के बाद से जब तक केवायसी का अनुपालन नहीं किया जा सकता तब तक पॉलिसी जारी नहीं की जाएगी। जिन बीमा पॉलिसीधारकों ने पहले केवायसी जमा नहीं कराया होगा उन्हें 1 साल का समय दिया गया है ताकि वे अपनी केवायसी की प्रक्रिया पूरी कर सकें।
वे ग्राहक जिनकी पॉलिसी का रिन्यूअल होना है, उन्हें जनवरी 2023 तक केवायसी दस्तावेज जमा कराने की अनिवार्यता नहीं है।
पॉलिसी धारक इस बात पर जरूर ध्यान दें कि बीमा क्लेम का भुगतान ही नहीं बल्कि पॉलिसी जारी होने के लिए भी केवायसी दस्तावेज देना अनिवार्य कर दिया गया है। मौजूदा पॉलिसीधारक भी अपने केवायसी का स्टेटस जरूर एक बार जाँच लें।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?