Adani Power Shares: Adani Power commissions second unit of Jharkhand thermal plant to Supply Electricity stock up 2.85 Percent in hindi

अडानी पॉवर ने झारखंड के गोड्डा स्थित पॉवर ग्रिड का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया। 800 मेगावाट क्षमता वाले ये प्लांट बांग्लादेश को देंगे बिजली।

Adani Power Shares

Adani Power Shares: अडानी पॉवर के स्टॉक में सोमवार को 2.89 प्रतिशत की तेजी देखी गई जिसके बाद अडानी पॉवर का भाव 249.40 पर पहुंच गया। दरअसल रविवार को अडानी पॉवर लिमिडेट ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बांग्लादेश को बिजली निर्यात करने के लिए झारखंड के गोड्डा स्थित पॉवर ग्रिड का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।  जानकारी के मुताबिक रिलायबिलिटी रन टेस्ट सफलतापूर्वक पार करने के बाद अडानी पॉवर की सहायक कंपनी अडानी पॉवर झारखंड लिमिटेड ने रविवार रात 11 बजे2x800 अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्रोजेक्ट की 800 मेगावाट क्षमता वाले अपने दो यूनिट का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

सोमवार को अपने स्टॉक फाइलिंग में अडानी पॉवर ने बताया कि कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक झारखंड के गोड्डा जिले में मौजूद अडानी पॉवर लिमिटेड की  2x800 मेगावाट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर परियोजना की 800 मेगावाट क्षमता वाले दो यूनिट ने ऑपरेशन शुरू कर दिया है। 

ये यूनिट बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड को 748 मेगावाट बिजली आपूर्ति करेगा। कंपनी ने बांग्लादेश पॉवर डेवलपमेंट के साथ 25 सालों का कॉन्ट्रेक्ट किया है। बांग्लादेश के साथ कंपनी के कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक गोड्डा अल्ट्रासुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (यूएसटीसीपीपी) बांग्लादेश को बिजली निर्यात करेगा। अडानी पॉवर के मुताबिक कोरोना महामारी के कारण गोड्डा यूएसटीसीपीपी निर्माण को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। यह परियोजना इस तरह की पहली परियोजना है क्योंकि इसने पहली बार देश में अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से बिजली बन रही है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget