Airtel Leadership Change: Bharti Airtel Business rejigs its leadership team CEO Ajay Chitkara to exit in August 2023 in hindi

टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल के सीईओ अजय चितकारा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चितकारा अगस्त 2023 के तीसरे हफ्ते तक कंपनी में बने रहेंगे।

Airtel Leadership Change

Airtel Leadership Change: टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल के सीईओ अजय चितकारा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया है कि चितकारा अगस्त 2023  के तीसरे हफ्ते तक कंपनी में बने रहेंगे। कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि मैनेजमेंट लेवल पर भी कई बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। लेकिन अजय चितकारा का इस तरह कंपनी छोड़ना अहम है क्योंकि चितकारा भारती एयरटेल के साथ पिछले 23 सालों से जुड़े हुए थे।

जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल अब एक नहीं बल्कि तीन लोगों की लीडरशिप में काम करेगी। घरेलू बिजनेस गणेश लक्ष्मीनारायणन, नेक्ट्रा डाटा सेंटर आशीष अरोड़ा और ग्लोबल बिजनेस वानी वेंकटेश संभालेंगी। इस तरह तीन लीडर तीन अलग-अलग सेगमेंट और बिजनेस मॉडल के साथ काम करेंगे। वहीं भारती एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विठ्ठल तीनों सीईओ के साथ मिलकर काम करेंगे। पिछले दिनों मैनेजमेंट लेवल पर हुए बदलाव पर टिप्पणी करते हुए गोपाल विट्ठल ने इस बदलाव पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो बिजनेस को बढ़ाने के लिए तीनों लीडर्स के साथ काम करने को तैयार हैं और उम्मीद है कि इसेस बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी।

गोपाल विट्ठल ने ये भी कहा कि 'मैं अजय के योगदान को भी स्वीकार करना चाहता हूं। एयरटेल के साथ अपने 23 लंबे सालों में अजय ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने एयरटेल बिजनेस को भी एक मजबूत ताकत बना दिया है।' इससे पहले मई में कंपनी ने अपने चौथी वित्तीय तिमाही के नतीजों की घोषणा की थी जिसमें Q4FY23 का मुनाफा 3005.60 करोड़ रुपये था, जो पिछले साल की समान तिमाही के 2007.80 करोड़ रुपये से 49.7 प्रतिशत अधिक था। 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget