- Date : 22/06/2023
- Read: 2 mins
एजुटेक कंपनी बायजू के तीन बोर्ड मेंबर्स के इस्तीफे से कंपनी में हंगामा मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन के मुद्दे को लेकर बाजयू के संस्थापक रविचंद्रन बायजू के साथ मतभेदों के चलते तीन बोर्ड मेंबर्स ने इस्तीफा दे दिया है।

Byjus Crisis: एजुटेक कंपनी बायजू के तीन बोर्ड मेंबर्स के इस्तीफे से कंपनी में हंगामा मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑपरेशन के मुद्दे को लेकर बाजयू के संस्थापक रविचंद्रन बायजू के साथ मतभेदों के चलते तीन बोर्ड मेंबर्स ने इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा देने वालों में सिकोइया कैपिटल (पीक एक्सवी पार्टनर्स) के जीवी रविशंकर, , चैन जुकरबर्ग इनिशिएटिव के विवियन वू और प्रोसस के रसेल ड्रेसेनस्टॉक का नाम शामिल है। हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बाजयू की तरफ से इनके इस्तीफे अभी तक स्वीकार नहीं किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक रविशंकर, ड्रेसेनस्टॉक, रिजु रवींद्रन, बायजू रवींद्रन, वू और दिव्या गोकुलनाथ बायजू के निदेशक मंडल में बैठते थे। इनमें से रविशंकर, वू और ड्रेसेनस्टॉक गैर-कार्यकारी निदेशक हैं। तीन इस्तीफों के बाद बायजू रवीन्द्रन, उनके भाई रिजु रवीन्द्रन और उनकी पत्नी दिव्या गोकुलनाथ ही कंपनी के बोर्ड में बचे हैं।
इसके अलावा डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स ने तत्काल प्रभाव से बायजू के ऑडिट छोड़ दिया है। बायजू ने अब बीडीओ (एमएसकेए एंड एसोसिएट्स) को आधिकारिक रूप से ऑडिटर नियुक्त किया है। सूत्रों के मुताबिक कंपनी चलाने के तरीके को लेकर पिछले साल से ही फाउंडिंग मेंबर्स और बोर्ड के सदस्यों के बीच मतभेद चल रहे थे जिसकी वजह से ये इस्तीफे हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाजयू के ऑपरेशन में ट्रांसपेरेंसी की कमी थी जिसको लेकर बोर्ड और फाउंडिंग मेंबर्स के बीच मतभेद थे। मामला जो भी हो लेकिन ये भारत के सबसे हाई वेल्यू स्टार्ट अप के लिए बड़ा झटका है।