Happy Birthday Rakesh Jhunjhunwala: Big Bull Rakesh Jhunjhunwalas 5 formulas, once learned, there will never be a loss in the stock market in hindi

शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला निवेश करने से पहले ये पांच फैक्टर्स को करते थे चेक। इन्हें सीख लिया तो बरसेगा पैसा ही पैसा।

Happy Birthday Rakesh Jhunjhunwala

Happy Birthday Rakesh Jhunjhunwala: अगर आप निवेशक हैं या निवेश में दिलचस्पी रखते हैं तो आपने एक नाम जरूर सुना होगा। राकेश झुनझुनवाला जिन्हें लोग बिग बुल भी कहते हैं। राकेश झुनझुनवाला ने सिर्फ 5 हजार रुपये से शेयर बाजार में ट्रेडिंग की शुरूआत की और उसे पांच हजार रुपये को 40 हजार करोड़ रुपये में तब्दील कर दिया। कई लोग राकेश झुनझुनवाला बनने का सपना देखते हैं। हर कोई चाहता है कि वो फॉर्मूला हाथ लग जाए जिससे राकेश झुनझुनवाला ने इतना बड़ा एंपायर खड़ा कर दिया। 

हाल ही में राकेश झुनझुनवाला के जीवन पर एक किताब लिखी गई। टाइटल है 'द बिग बुल ऑफ दलाल स्ट्रीट: हाउ राकेश झुनझुनवाला मेड हिज फॉर्च्यून'। इस किताब में राकेश झुनझुनवाला के जीवन और उनकी निवेश योजनाओं को लेकर काफी कुछ बताया गया। किताब में बताया गया कि राकेश झुनझुनवाला किसी भी कंपनी में निवेश से पहले कौन-कौन से फैक्टर्स चेक करते थे। राकेश झुनझुनवाला अक्सर कहते थे कि बाजार में निवेश करना सिखाया नहीं जा सकता, इसे सीखना होगा। निवेश को लेकर राकेश झुनझुनवाला ये पांच बातें कहते थे जिन्हें आपने सही से समझ लिया तो आप मार्केट के किंग होंगे।

खुला रखें दिमाग

दिमाग खुला रखने से मतलब हर उस चीज से है जो आपके सामने आ रही है। दुनिया आपको क्या दिखाना चाह रही है और आप क्या देख रहे हैं इसमें काफी अंतर है। झुनझुनवाला कहते थे कि कुछ बेहतरीन स्टॉक के विचार तब आते हैं जब आपको इसकी कम से कम उम्मीद होती है। आपको निवेश से पहले निरीक्षण करना होगा कि कंपनी कौन सा प्रोडक्ट या सर्विस किस तकनीक से दे रही है और उसके पीछे का मास्टरमाइंड कौन है। 

सही अवसर की तलाश

राकेश झुनझुनवाला कहते थे कि कोई कंपनी मार्केट साइज बढ़ने पर खुद के लिए कितना बड़ा अवसर देख रही है ये जानना बहुत जरूरी है। वो अक्सर करते थे कि सबसे बड़ी दौलत तब कमाई जाती है जब बदलाव होता है इसलिए सही अवसर की तलाश करें। 

3) कॉर्पोरेट मैनेजमेंट

कोई व्यक्ति अपनी कंपनी कैसे चलाता है। अपने कर्मचारियों, सेल्स टीम, डिस्ट्रीब्यूटर्स और अन्य लोगों के साथ उनका व्यवहार और पैसे के साथ उनका व्यवहार कैसा ये बहुत जरूरी फैक्टर है। राकेश लोगों के बारे में अध्ययन करने और उन पर दांव लगाने में माहिर थे। कहते हैं कि राकेश झुनझुनवाला को टाटा ग्रुप के शेयर इसलिए पसंद थे क्योंकि उसका मैनेजमेंट ईमानदार है।

मूल्यांकन

कंपनी की रियल वेल्यू पर राकेश झुनझुनवाला बहुत ध्यान देते थे। वो कहते थे ऊंची कीमत पर खरीदी गई बेहतरीन कंपनी का स्टॉक भी आपको रिटर्न की जगह नुकसान पहुंचाएगा। इसलिए किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले उसकी वेल्यू का पता लगाना सीखें।

लगातार निगरानी

राकेश झुनझुनवाला शार्ट टर्म के नहीं बल्कि लॉन्ग टर्म के खिलाड़ी थे। फिर भी उनकी नजर हमेशा मार्केट पर बनी रहती थी। वो उन कंपनियों पर खास तौर पर नजर रखते थे जिन कंपनियों में उन्होंने निवेश किया होता था। अगर उन्हें लगता था कि कंपनी उनकी उम्मीद के मुताबिक अच्छा पर्फॉर्म नहीं कर रही हे उन्हें तत्काल प्रभाव से निकाल देना चाहिए।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget