- Date : 24/06/2023
- Read: 2 mins
भारत की लीडिंग टेक कंपनी इंफोसिस के शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। हालांकि बाजार के जानकार इंफोसिस के लिए बाय रेटिंग दे रहे हैं।

Infosys Share Price: भारत की लीडिंग टेक कंपनी इंफोसिस के शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। हालांकि बाजार के जानकार इंफोसिस के लिए बाय रेटिंग दे रहे हैं।
Infosys Share Price: भारत की दिग्गज टेक कंपनी इंफोसिस के शेयरों में गिरावट का दौर लगातार जारी है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी इंफोसिस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को इंफोसिस का शेयर 1.32 प्रतिशत गिरकर 1,265.65 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि ये अपने निचले स्तर से ऊपर ही रहा। इंफोसिस के शेयर ने अप्रैल महीने में अपना 52 वीक लो टच किया था जो 1,215.45 रुपये था वहीं पिछले साल दिसंबर में इंफोसिस के शेयर ने अपने 52 वीक हाई के स्तर को छुआ था जो 1,672.45 था।
इंफोसिस के शेयरों को लेकर बाजार दुविधा में है लेकिन एक्सपर्ट्स इंफोसिस के शेयरों पर भरोसा दिखा रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनिंशियल सर्विस इंफोसिस के शेयरों को बाय रेटिंग दे रहा है। मोतीलाल ओसवाल ने इंफोसिस के शेयरों का टार्गेट प्राइस 1,520 रुपये तय किया है। बाजार जानकारों का मानना है कि इंफोसिस के शेयर इसलिए गिर रहे हैं क्योंकि शेयरों में मुनाफावसूली हो रही है।
कंपनी के शेयरों के उतार-चढ़ाव को उसकी परफॉर्मेंस के आधार पर जज किया जाता है लिहाजा मार्च तिमाही में कंपनी का परफॉर्मेंस कैसा था आइए इसपर नजर डालते हैं। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 7 फीसदी से ज्यादा बढ़ा और कंपनी ने 6,128 करोड़ की कमाई की। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने 5,686 करोड़ का प्रॉफिट बनाया था। दोनों आकंड़ों को देखें तो कंपनी बेहतर कर रही है। कंपनी का राजस्व भी चालू वित्त वर्ष में 4 से 7 फीसदी तक बढ़ने की उम्मीद है लिहाजा बाजार के जानकार इंफोसिस के शेयरों को पॉजिटिव तरीके से देख रहे हैं।