Know Full details of Twitter Profile Page Views ad revenue share model and benefits of this in hindi

आने वाले समय में ट्विटर यूजर्स को बंपर कमाई का मौका मिलने वाला है, क्योंकि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा कि वह प्रोफाइल पेज व्यू से होने वाले ऐड रेवेन्यू को शेयर करेंगे।

Twitter Ad Revenue Share

Twitter Ad Revenue Share:ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने कहा है कि वादे के मुताबिक माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म प्रोफाइल पेज व्यू से होने वाले ऐड रेवेन्यू को जल्द ही शेयर करेगा। मस्क ने अपने हालिया ट्वीट में कहा है कि जल्द ही हम प्रोफाइल पेज व्यू से विज्ञापन राजस्व साझा करेंगे, जिससे पेमेंट लगभग दोगुना हो जाना चाहिए। केवल वेरिफाइड यूजर्स के व्यूज ही गिने जाते हैं, नहीं तो बॉट के जरिये व्यू काउंट में घोटाला करना मामूली बात है। मस्क ने यह भी कहा कि हम वेरिफाइड यूजर्स के लिए रेट लिमिट 50 फीसदी तक बढ़ा देंगे और यह कुछ घंटों के भीतर प्रभावी हो जाना चाहिए।

आपको बता दें कि ट्विटर ने शुक्रवार को क्रिएटर्स के लिए एक नया ऐड्स रेवेन्यू शेयरिंग प्रोग्राम शुरू किया और भारी रकम का भुगतान किया। अपना हिस्सा प्राप्त करने के बाद प्लैटफॉर्म पर कई क्रिएटर्स ने मस्क को धन्यवाद दिया और प्लैटफॉर्म से उन्हें मिले मैसेज के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए। एक क्रिएटर को नए प्रोग्राम के माध्यम से 69,420 डॉलर मिले। मस्क ने स्पष्ट किया कि पेआउट्स बिल्कुल इंप्रेशन के मुताबिक नहीं था। महत्वपूर्ण यह है कि अन्य वेरिफाइड यूजर्स को कितने ऐड्स दिखाए गए।

यहां बता दें कि एलन मस्क ने शनिवार को कहा कि एडवरटाइजिंग रेवेन्यू में लगभग 50 प्रतिशत की गिरावट और भारी कर्ज के बोझ के कारण हम अभी भी नेगेटिव कैश फ्लो में हैं। कुछ और लग्जरी फीचर्स इंट्रोड्यूस करने से पहले हमें पॉजिटिव कैश फ्लो तक पहुंचने की जरूरत है। इन सबके बीच यह बताना जरूरी है कि एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने के बाद से इस माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में काफी सारे बदलाव हो चुके हैं और इसे लेकर यूजर्स खासे नाराज भी हुए हैं। हालिया रेट लिमिट इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget