Meta launches Twitter rival Threads and users saying this is going to be good competitor of Elon Musk Company in hindi

मार्क जुकरबर्ग की कंपनी मेटा के पॉपुलर प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम ने ट्विटर को टक्कर देने के लिए डिजाइन किया गया एक नया ऐप थ्रेड्स लॉन्च किया है। यूजर्स अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स को इसमें माइग्रेट कर सकते हैं और ऐप की सुविधाओं से लाभ उठा सकते हैं।

Twitter Vs Threads

Twitter Vs Threads: एलन मस्क की कंपनी ट्विटर को टक्कर देने के लिए मेटा का थ्रेड्स नामक ऐप लॉन्च कर दिया गया है। इसके साथ  ही थ्रेड्स यूजर्स भी तेजी से इसमें दिलचस्पी दिखाने लगे हैं और उनका कहना है कि एलन मस्क के सामने बहुत अच्छा कॉम्पिटिटर है। मेटा के इंस्टाग्राम ने अमेरिका में आधिकारिक तौर पर थ्रेड्स लॉन्च कर दिया है। थ्रेड्स को ट्विटर के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी और एलन मस्क के स्वामित्व वाली सोशल मीडिया साइट के लिए अब तक के सबसे गंभीर खतरे के रूप में डिजाइन किया गया है।

कैसे काम करता है थ्रेड्स ऐप
थ्रेड्स में रिप्लाई और रीपोस्ट के माध्यम से टेक्स्ट, लिंक शेयरिंग और इंटरैक्शन होता है। यूजर्स ऐप की सुविधाओं से लाभ उठाकर अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर्स लिस्ट और अकाउंट के नाम माइग्रेट कर सकते हैं। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने बुधवार को थ्रेड्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस ऐप पर 1 अरब से ज्यादा लोगों के साथ पब्लिक बातचीत होनी चाहिए। ट्विटर को ऐसा करने का अवसर मिला है, लेकिन उसने इसका लाभ नहीं उठाया है।

आपतो बता दें कि थ्रेड्स के वाइस प्रेजिडेंट कॉनर हेस ने कहा कि इंस्टाग्राम के कई प्रभावशाली यूजर्स कंपनी से टेक्स्ट-बेस्ड ऐप बनाने के लिए कह रहे हैं। उन्हेंने एक इंटरव्यू में कहा कि क्रिएटर्स हमसे कह रहे थे कि जो कुछ मौजूद है, उसका हम एक विकल्प चाहते हैं और ऐसा न हो कि हमें फिर से फॉलोअर्स बनाने पड़े। यूजर्स ने कहा कि मुझे यह थ्रेड्ल ऐप बहुत पसंद है। बहुत प्यारा इंटरफेस है। एलन मस्क की कंपनी ट्विटर के लिए यह बहुत अच्छा कॉम्पिटिटर है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget