- Date : 22/06/2023
- Read: 2 mins
ट्विटर की तरह सोशल मीडिया की लीडिंग कंपनी मेटा ने भारत में अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल 'मेटा वेरिफाइड' लॉन्च कर दिया है।

Meta Verified Launched in India: ट्विटर की तरह सोशल मीडिया की लीडिंग कंपनी मेटा ने भारत में अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल 'मेटा वेरिफाइड' लॉन्च कर दिया है। इस मॉडल में मेटा की तरफ से यूजर्स को सेफ सर्विस और वेरिफिकेशन मिलेगा। बुधवार को मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने मेटा चैनल पर कहा कि मेटा वेरिफाइड सर्विस भारत, ब्रिटेन और कनाडा में शुरू हो चुका है और जल्द ही इसे ब्राजील में शुरू किया जाएगा। मेटा की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए मेटा वेरिफाइड की मासिक कीमत 699 रुपये और वेब फेसबुक यूजर्स के लिए 599 रुपये होगी।
ट्विटर के विपरीत मेटा ने कोई सालाना सदस्यता वाला मॉडल लागू नहीं किया है। दूसरी बात कि मेटा वेरिफाइड की कीमत ट्विटर ब्लू से कम है। मेटा ने पेड मेटा वेरिफिकेशन को इस साल की शुरूआत में ही लॉन्च कर दिया था। सबसे पहले इसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया। अब धीरे-धीरे हर देश में मेटा का पेड सब्सक्रिप्शन चालू होगा।
मेटा वेरिफिकेशन कराने वालों को क्या मिलेगी सुविधा?
मेटा वेरिफिकेशन सर्विस लेने वाले लोगों को अपनी प्रोफाइल के आगे ब्लू टिक दिखाई देगा। यानी आप फर्जी अकाउंट से बच जाएंगे। इसके अलावा वेरिफाइड यूजर्स किसी भी तरह की दिक्कत होने पर सीधे कस्टमर केयर सर्विस से संपर्क कर सकेंगे और उनकी रीच भी ज्यादा होगी।
मेटा वेरिफिकेशन के लिए कैसे करें अप्लाई?
मेटा वेरिफिकेशन सिर्फ उन लोगों को मिलेगा जो 18 साल से ऊपर हैं। इसके अलावा आपके अकाउंट पर मिनिमम मूवमेंट होना जरूरी है जिसके बाद ही आप वेरिफाई हो सकेंगे। आवेदक को वेरिफिकेशन के लिए सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई भी आईडी देनी होगी जो उस फेसबुक या इंस्टाग्राम प्रोफाइल जैसे नाम और फोटो से मिलती हो। एक बार आपकी आईडी वेरिफाई हो गई फिर आप अपनी प्रोफाइल से नाम या डेट ऑफ बर्थ नहीं बदल पाएंगे।