Multibagger Stock: From 98 to 529 Rupees ina year This railway stock surges 440 percent in just one year in hindi

टीटागढ़ का स्मॉलकैप स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। शेयर आज ऑल टाइम हाई पर हैं।

Multibagger Stock

Multibagger Stock: टीटागढ़ का स्मॉलकैप स्टॉक ने एक साल में निवेशकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। शेयर आज ऑल टाइम हाई पर हैं।


Multibagger Stock: टीटागढ़ का स्मॉलकैप स्टॉक पिछले एक साल में मल्टीबैगर स्टॉक बन गया है। ये स्टॉक 28 जून 2022 को अपने 52 वीक लो पर था और 98.3 रुपये पर कारोबार कर रहा था। एक साल में इस स्टॉक ने 440 फीसदी का रिटर्न दिया है। साल 2023 में इस स्टॉक में 124 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले एक महीनों की बात की जाए तो इसका भाव 43 फीसदी और एक हफ्ते की बात की जाए तो इसका भाव 6 फीसदी चढ़ा है।

प्राइवेट रेलवे कोच बनाने वाली कंपनी टीटागढ़ रेल सिस्टम के शेयरों में 5 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी एक्सचेंज को सूचित किया था कि उन्हें 857 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है जिसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिली। इस कंपनी को पहले  टीटागढ़ वैगन्स के नाम से जाना जाता था। बीएसई को दिए गए लेटर में कंपनी ने बताया है कि टीटागढ़ को गुजरात मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से लेटर उन्हें  ऑफ एक्सेप्टेंस मिला है जिसमें उन्हें सूत मेट्रो के लिए 72 गेज कारों के डिजाइन, मैनुफैक्चरिंग, सप्लाई, टेस्टिंग और कमिशनिंग का काम सौंपा गया है। कॉन्ट्रेक्ट साइन होने के 76 हफ्तों बाद काम शुरू होगा और उसे 132 हफ्तों के भीतर पूरा करके देना होगा।

जानकारी के बाद निवेशकों ने टीटागढ़ के शेयरों का रुख किया और बीएसई पर ये शेयर 505.55 के पिछले भाव के मुकाबले 3 प्रतिशत की तेजी के सात 520.85 पर खुले।  शुरुआती कारोबार में ये रेलवे स्टॉक 4.7% बढ़कर 529.20 रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget