Phone Pay Warns Legal Action: Phone Pe warns Congress to take legal action, know what is the whole matter

डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन-पे ने कांग्रेस सरकार को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। फोन पे ने ट्विटर के जरिए कांग्रेस पार्टी से ये बात कही है।

Phone Pay Warns Legal Action

Phone Pay Warns Legal Action: डिजिटल पेमेंट कंपनी फोन पे ने कांग्रेस पर केस करने की चेतावनी दी है। दरअसल ये पूरा मामला कांग्रेस के एक कैंपेन से जुड़ा है जिसको लेकर फोन-पे कांग्रेस से नाराज है। हुआ ये है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने पोस्टर लगाए हैं। पूरे भोपाल में ये पोस्टर चिपकाए गए हैं जिसमें फोन पे के लोगो का इस्तेमाल हुआ है। फोन पे की इस कैंपने में उनके लोगो के इस्तेमाल को लेकर आपत्ति जता रही है।

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश मे कांग्रेस और बीजेपी के बीच पोस्टर वार चल रहा है जिसमें कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान पर काम के बदले पैसे लेने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पोस्टर में शिवराज सिंह चौहान के चेहरे वाला क्यूआर कोड लगा है जिसपर लिखा है 50 प्रतिशत लाओ, फोनपे काम कराओ। इसका मतलब ये हुआ कि अपना काम कराना है तो 50 प्रतिशत कमीशन का भुगतान करें। 

इस पोस्टर को लेकर आपत्ति जताते हुए फोन पे ने सोमवार को ट्विटर के जरिए कहा कि उनके लोगो को पोस्टरों से हटा देना चाहिए। फोन पे ने राजनीतिक या गैर राजनीतिक या किसी तीसरे पक्ष द्वारा उनके लोगो के अनाधिकृत इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है। फोन पे ने कहा है कि उनके लोगो का कोई भी अनधिकृत उपयोग कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेगा। फोन पे ने कांग्रेस पार्टी से फोनपे ब्रांड और लोगो वाले पोस्टर हटाने के लिए कहा है।

फोन पे ने ट्वीट में कहा-  फोनपे किसी भी तीसरे पक्ष द्वारा अपने ब्रांड लोगो के अनधिकृत उपयोग पर आपत्ति जताता है, चाहे वह राजनीतिक हो या गैर-राजनीतिक। हम किसी भी राजनीतिक अभियान या पार्टी से संबद्ध नहीं हैं। फोनपे लोगो हमारी कंपनी का एक पंजीकृत ट्रेडमार्क है। बौद्धिक संपदा का कोई भी अनधिकृत उपयोग PhonePe के अधिकार कानूनी कार्रवाई को आमंत्रित करेंगे। हम मध्य प्रदेश कांग्रेस से विनम्रतापूर्व हमारे ब्रांड और लोगो वाले पोस्टर हटाने का अनुरोध करते हैं।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget