- Date : 04/07/2023
- Read: 2 mins
हालिया रिपोर्ट की मानें तो एजुकेशन टेक प्लैटफॉर्म बायजूज के ब्रैंड एंबैसडर के रूप में ऐक्टर शाहरुख खान आने वाले समय में नहीं दिखेंगे और इसके पीछे बायजूज से जुड़े विवाद हैं। किंग खान और बायजूज साल 2017 से साथ हैं।

Shahrukh Khan Byjus: एजुकेशन टेक प्लैटफॉर्म बायजूज के दिन ठीक नहीं चल रहे हैं और ऐसे में आने वाले समय में शाहरुख खान भी इसका साथ छोड़ड सकते हैं। हालिया रिपोर्ट में तो यह भी कहा जा रहा है कि पठान ऐक्टर बायजूज के साथ हुई ठीड को रीन्यू नहीं करेंगे। साल 2017 में भारतीय एडटेक स्टार्ट-अप ने शाहरुख खान को लगभग 4 करोड़ रुपये की वार्षिक फीस पर साइन किया था और तब से शाहरुख इसके ब्रैंड एंबैसडर हैं। हालांकि, शाहरुख के बेटे आर्यन खान जब विवादों में आए तो बायजूज ने उनका ऐड रोक दिया था। अब जब हालात बदले हैं तो शाहरुख खान बायजूज को छोड़ने की तैयारी में हैं।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बायजूज के लिए आने वाले समय काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। हाल के महीनों में ईडी का शिकंजा कसने के बाद से तो हालात और खराब होते जा रहे हैं। विदेशी मुद्रा कानूनों के संदिग्ध उल्लंघन को लेकर कंपनी पर भी छापा मारा गया था। कहा जा रहा है कि सितंबर में डील समाप्त होने पर ऐक्टर शाहरुख खान और बायजूज के बीच डील को रीन्यू नहीं किया जा सकता है। शाहरुख खान की टीम भी ब्रैंड के साथ जुड़ाव जारी रखने में झिझक रही है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब शाहरुख खान और बायजूज के संबंध खराब हुए हैं। इससे पहले अप्रैल में मध्य प्रदेश में एक जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने बायजूज और शाहरुख खान पर शिक्षण मानकों को पूरा नहीं करने और झूठे विज्ञापनों के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया था। साल 2021 में जब शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़ा विवाद छिड़ा तो बायजू ने शाहरुख के साथ अपने विज्ञापन रोक दिए थे। बायजू के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रवींद्रन ने बीते दिनों कर्मचारियों को आश्वस्त किया और कहा कि वह भविष्य को लेकर आशावादी हैं।