- Date : 28/06/2023
- Read: 2 mins
फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी को वित्त वर्ष 2022 में 80 फीसदी से ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा था। स्विगी में निवेश करने वाली कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र किया है।

Swiggy Business: ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी स्विगी को लेकर एक जाता जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022 में स्विगी को 544 मिलियन डॉलर यानी करीब 4400 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। पिछले साल के मुकाबले ये नुकसान 80 फीसदी ज्यादा है। नीदरलैंड बेस्ड फर्म प्रोसस ने अपनी सालाना रिपोर्ट में ये बात कही है। प्रोसस के पास स्विगी की 33 फीसदी होल्डिंग है। कंपनी के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022 में जहां स्विगी में उनके निवेश से उन्हें 100 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ था वहीं वित्तीय वर्ष 2023 में ये नुकसान 180 मिलियन डॉलर तक पहुंच गया है।
प्रोसस के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्विगी ने अपने रेस्तरां फूड-डिलीवरी बिजनेस की प्रॉफिटेबिलिटी पर दोगुना ध्यान देना शुरू कर दिया। इसी वजह से मार्च 2023 में स्विगी के सीईओ ने एलान किया था कि कंपनी प्रॉफिट में है। प्रोसस के मुताबिक वित्त वर्ष 2023 में स्विगी ने अपने प्रॉफिटेबिलिटी पर ध्यान लगाया जो इसकी बैलेंस शीट में नजर भी आता है। पिछले दो क्वॉटर में स्विगी ने यूजर्स को दोबारा एक्टिव करने, फ्रीक्वेंसी बढ़ाने और यूजर्स की सहुलियत पर ध्यान दिया है। इसका फायदा वित्त वर्ष 2023 के रिजल्ट पर साफ देखा जा सकता है। स्विगी प्लेटफॉर्म पर 272,000 से ज्यादा रेस्तरां रजिस्टर्ड हैं।
गौरतलब है कि फूड डिलिवरी बिजनेस में स्विगी और जोमैटो ही अबतक एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देते थे लेकिन अब ओएनडीसी ने इस बिजनेस में एंट्री ले ली है। यानी आने वाले दिनों में फूड डिलिवरी बिजनेस में चुनौतियां बढ़ने वाली है।