Titan Stocks: Ace Investor Rekha Jhunjhunwala Gets Richer By Rs 500 Cr In Few Minutes From Tata Stock Titan

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को टाइटन ने एक बार मालामाल किया है। टाइटन के स्टॉक से रेखा झुनझुनवाला को 500 करोड़ का फायदा हुआ है।

Titan Stocks

Titan Stocks: टाटा ग्रुप द्वारा शुक्रवार को जून तिमाही के आंकड़े जारी किए जाने के बाद टाइटन के शेयरों में तीन फीसदी की तेजी देखने को मिली। टाइटन के शेयर बढ़ने से दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला को करीब 500 करोड़ का मुनाफा हुआ। उनकी टाइटन में करीब 5.29 फीसदी हिस्सेदारी है। 

गौरतलब है कि टाइटन ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसे क्वाटर वन में करीब 20 फीसदी का रेवेन्यू मिला है। टाइटन ने बताया कि उनका ज्यूलरी बिजनेस 21 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है। पिछली तिमाही में उनके 18 स्टोर और खुले थे जिसके बाद टाइटन के कुल स्टोर की संख्या बढ़कर 559 हो गई है।
टाइटन के सीएफओ अशोक संथालिया के मुताबिक पूरी तिमाही में सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बावजूद अप्रैल में अक्षय तृतिया और जून में शादी की खरीददारी के चलते उनका बिजनेस अच्छा रहा। 

बताते चलें कि तनिष्क ने हाल ही में शारजाह में अपना एक नया स्टोर खोला है। इसके साथ ही तनिष्क के खाड़ी देश में सात स्टोर हो गए हैं। इसके अलावा तनिष्क का एक स्टोर अमेरिका में भी है। इस तरह टाइटन अपने अंतराष्ट्रीय विस्तार को और बढ़ा रहा है। घरेलू नए स्टोर में तनिष्क के नौ स्टोर और मिया में तनिष्क के आठ स्टोर शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों में ब्रांड टाइटन में शानदार दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget