Use these credit cards to shop big this festive season

क्रेडिट कार्ड आपको रिवॉर्ड पॉइंट हासिल करने और खर्चों पर बचत करने की सुविधा प्रदान करते हैं। यहां ऐसे पांच कार्ड हैं जो आपके शॉपिंग अनुभव को आसान और किफायती बनाते हैं।

त्‍योहारों के इस मौसम में बड़ी शॉपिंग के लिए इन क्रेडिट कार्ड्स का करें उपयोग

आपका क्रेडिट कार्ड कितना बेहतर है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस उद्देश्‍य से इसका प्रयोग करते हैं। चाहें होटलों में खानापीना हो, ऑनलाइन शॉपिंग हो या ट्रैवल हो, यहां कई क्रेडिट कार्ड हैं जो आपकी जीवनशैली से पूरी तरह मेल खाते हैं। इसके अलावा यहां प्रीमियम क्रेडिट कार्ड भी हैं जो कि काफी विशिष्‍ट और महंगे हैं, लेकिन ये आपके लिए शानदार लाउंज और महंगी दुकानों के दरवाजे भी खोलते हैं। 

उन लोगों के लिए जो फ्रिक्‍वेंट फ्लायर माइल्‍स का अधिकतम फायदा उठाना चाहते हैं, यहां ट्रैवलर्स के लिए खासतौर पर तैयार किए गए क्रेडिट कार्ड हैं। इसी प्रकार, जब शॉपिंग की बात हो, तो यहां ऑनलाइन के साथ ही रिटेल शॉपिंग के लिए शानदार क्रेडिट कार्ड हैं। आइए इसी प्रकार के पांच क्रेडिट कार्ड पर नज़र डालते हैं: 

1. एसबीआई सिंपली क्लिक क्रेडिट कार्ड- यह कार्ड कई कारणों से ऑनलाइन शापिंग करने वालों का पसंदीदा क्रेडिट कार्ड बन गया है। जॉइनिंग गिफ्ट के रूप में आपको अमेजन गिफ्ट कार्ड मिलता है, कार्ड से 1 लाख और 2 लाख रुपए का वार्षिक खर्च करने पर आपको क्रमश: 1000 और 2000 रुपए के ई-वाउचर्स मिलते हैं, फ्यूल सरचार्ज वेवर के रूप में 2.5% की छूट मिलती है, क्लियरट्रिप से घरेलू फ्लाइट की बुकिंग पर कैशबैक मिलता है और इसके साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग पर कई रिवॉर्ड्स भी मिलते हैं। प्रति वर्ष 75000 रुपए खर्च कर आप वार्षिक मैंबरशिप फीस से भी छूट प्राप्‍त कर सकते हैं। साथ ही 20 से 50 दिन का ब्‍याज मुक्‍त कर्ज भी प्राप्‍त कर सकते हैं। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आप इसके शॉपिंग पार्टनर जैसे अमेजन, बुकमायशो, फूडपांडा, क्लियरट्रिप, ओला, लेंसकार्ट, जूमकार इत्‍यादि पर शॉपिंग करने पर 10X रिवॉर्ड पॉइंट भी प्राप्‍त कर सकते हैं।

2. आईसीआईसीआई बैंक कोरल अमेरिकन एक्‍सप्रेस क्रेडिट कार्ड– इस कार्ड की जॉइनिंग फीस बेहद कम - 199 रुपए है। वहीं पहले साल इसकी एनुअल फीस पर पूरी छूट मिलती है, इसके बाद इसकी एनुअल फीस 199 रुपए है। यूजर्स को हर साल के अंत में 10000 पेबैक पॉइंट मिलते हैं और ऑनलाइन खर्च करने पर 50% अधिक रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। इसमें बुकमायशो की ओर से हर महीने दो कॉम्‍प्‍लिमेंट्री मूवी टिकट और देश भर में 2500 से अधिक रेस्‍टोरेंट में खाने के बिल पर 15% की छूट जैसे अतिरिक्‍त लाभ भी मिलते हैं। यह कार्ड भारत में चुनिंदा एयरपोर्ट के लाउंज का लाभ उठाने की सुविधा देता है, साथ ही प्रत्‍येक तिमाही में फ्री में रेलवे लाउंज में जाने की सुविधा भी देता है। 

3. एचडीएफसी बैंक सॉलिटेयर क्रेडिट कार्ड– ज्‍यादातर महिलाएं शॉपिंग की शौकीन होती हैं, ऐसे में क्रेडिट कार्ड महिलाओं के लिए बहुत मायने रखता है। यह कार्ड शॉपिंग पर आकर्षक छूट और भारत भर में उच्‍च श्रेणी के क्‍लबों में पहुंच प्रदान करता है। इसकी एनुअल फीस 500 रुपये है जिसे कार्ड की प्राप्ति के 90 दिनों के भीतर 10,000 रुपए खर्च करने पर माफ कर दिया जाता है। यदि आप वर्ष के दौरान 50,000 रुपए से अधिक खर्च करते हैं तो वार्षिक शुल्क माफ किया जाता है। यदि खर्च छह महीने में 75,000 रुपए से अधिक है, तो आपको 1000 रपुए के शॉपिंग वाउचर मिलते हैं। महिलाओं की खुशी के लिए, यह कार्ड नायका पर खरीदारी करते समय 10% छूट प्रदान करता है। यह रेस्‍टोरेंट में खाने-पीने और किराने के खर्च पर 50% अधिक रिवॉर्ड पॉइंट प्रदान करता है, और रिवॉर्ड पॉइंट्स को बकाया बिल में कैशबैक के रूप में रिडीम किया जा सकता है।

4. सिटीबैंक रिवॉर्ड्स क्रेडिट कार्ड– यह कार्ड ढेर सारे लाभ प्रदान करता है, खासतौर पर तब जब रिवॉर्ड्स की बात हो। आप अपैरल या डिपार्टमेंटल स्‍टोर पर शॉपिंग कर 10X रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्‍त कर सकते है। हर 125 रुपए की शॉपिंग पर आपको पॉइंट मिलेंगे और इन्‍हें आप तुरंत ही चुनिंदा पार्टनर पर रिडीम कर सकते हैं। इस कार्ड का एक अन्‍य आकर्षक फीचर यह है कि इसके रिडंपशन पॉइंट कभी एक्‍सपायर नहीं होते हैं। यह अमेजन और स्‍नैपडील पर की गई खरीदारी पर आसान ईएमआई भी प्रदान करता है। इसकी एनुअल फीस कुछ ज्‍यादा है लेकिन यदि आप साल में मात्र 30000 रुपए ही खर्च करते हैं तो यह भी माफ हो जाएगी। विस्तारित क्रेडिट अवधि पर इसका ओवरड्यू ब्याज 3.25% प्रति माह है।

5. फर्स्‍ट सिटिजन सिटीबैंक टाइटेनियम क्रेडिट कार्ड- यह कार्ड खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है जो शॉपर्स स्‍टॉप से खरीदारी करना पसंद करते है। आपको वैलकम गिफ्ट के रूप में शॉपर्स स्‍टॉप के 500 रुपए के गिफ्ट वाउचर के साथ ही 250 रुपए के दो वाउचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही आपको शॉपर्स स्‍टॉप से 2000 रुपए की खरीदारी पर 15% का डिस्‍काउंट भी मिलता है। इसके साथ ही प्रत्‍येक 100 रुपए के खर्च पर 7 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं। ये रिवॉर्ड पॉइंट काउंटर पर बिल या गिफ्ट वाउचर से रिडीम किए जा सकते हैं। यदि आप साल में 30000 से अधिक की शॉपिंग करते हैं तो आपकी 500 रुपए की एनुअल फीस भी माफ हो जाएगी। इसकी जॉइनिंग फीस 500 रुपए है और इसका इंटरेस्‍ट फ्री क्रेडिट पीरिएड 17 से 23 दिनों का है।

बेशक, हर बैंक और क्रेडिट कार्ड कंपनी के अपने फ्लैगशिप प्रोडक्‍ट हैं, जिसने बाजार में अपनी एक खास जगह बनाई है और शापिंग के शौकीनों की निष्‍ठा प्राप्त की है। इन विशेषताओं, रिवॉर्ड्स और फीचर्स के अलावा, आप कार्ड को इसके आसान उपयोग, झंझटमुक्‍त ऑनलाइन इंटरफेस, बेहतरीन कस्‍टमर सर्विस, व्‍यापक स्‍वीकार्यता, पारदर्शिता इत्‍यादि जैसी अन्‍य विशेषताओं के लिए भी इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget