LIC Jeevan Shiromani Policy will give ₹1 Cr in 4 years: जीवन बीमा की इस पॉलिसी से मिलेंगे 4 साल बाद ₹1 करोड़

जीवन बीमा की पॉलिसी 'जीवन शिरोमणि' में निवेश करने पर पाँच वर्ष के लिए बेसिक सम अश्योर्ड प्रति हज़ार ₹50 की दर से प्राप्त होता है। छठे वर्ष प्रीमियम के भुगतान की अवधि तक यह राशि ₹55 प्रति हज़ार तक हो जाती है। आइए इस पॉलिसी के बारे में जानें।

Life Insurance LIC

LIC Jeevan Shiromani policy: भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। ग्राहकों की अलग-अलग जरूरत के हिसाब से निगम पॉलिसी निकालता रहता है। लगभग हर व्यक्ति के लिए एलआईसी के पास कोई न कोई पॉलिसी मौजूद होती है। इसी क्रम में 2017 में प्रस्तुत की गई इस पॉलिसी में हाई नेटवर्थ के व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए प्रावधान किए गए थे। 'जीवन शिरोमणि' में बेसिक्स सम अश्योर्ड ₹1 करोड़ है। कुल मिलाकर एलआईसी द्वारा अवधि पूरी होने पर अच्छा खासा फंड तैयार किया जा सकता है। जितना अधिक फंड बनाना है उसके लिए उतना ही अधिक निवेश करना पड़ेगा। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड इंडीविजुअल जीवन बीमा की योजना है जिसमें हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस योजना में न्यूनतम बेसिक सम अश्योर्ड ₹1 करोड़ तो है ही, साथ में मनीबैक प्लान भी है। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में निवेश करें तो बेसिक सम अश्योर्ड प्रति हज़ार ₹50 की दर से प्राप्त होता है। उसके अगले साल यानी छठे साल से प्रीमियम भुगतान करने के समय तक ₹55 प्रति हज़ार के हिसाब से राशि मिलती है। इस पॉलिसी में लॉयल्टी एडिशन के माध्यम से मिलने वाला लाभ भी शामिल है।

ग्राहक को बेसिक सम अश्योर्ड एक करोड़ रुपए का लेना हो तो उसके लिए उसे 4 साल का निवेश करना अनिवार्य होगा। 4 साल के बाद रिटर्न मिलना प्रारंभ हो जाएगा। यह बेसिक सम अश्योर्ड प्राप्त करने के लिए ग्राहक को लगभग ₹94,000 का निवेश करना होगा। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसीधारक को 14, 16, 18 और 20 साल के लिए निवेश करने के विकल्प देती है। इसके लिए पॉलिसीधारक चाहे तो प्रतिमाह, हर तिमाही या फिर छमाही या सालाना रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में निवेश की उम्र और लोन की सुविधा 

अन्य पॉलिसी की तरह 'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में भी ग्राहक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय की गई है। 45 वर्ष की आयु के ग्राहक 20 वर्ष के लिए निवेश कर पाएँगे। यदि आपकी उम्र 48 वर्ष हो तो आप केवल 18 साल के लिए ही निवेश का विकल्प चुन सकेंगे। उम्र बढ़ने के साथ ही निवेश की अवधि कम होती जाएगी जैसे 51 वर्ष के लोग 16 वर्ष तो 55 वर्ष के लोग सिर्फ 14 वर्ष तक का निवेश कर सकेंगे। 

इस बीमा पॉलिसी के साथ ग्राहक को ऋण लेने की भी सुविधा दी गई है। जो ग्राहक लोन लेना चाहते हैं उन्हें तय शर्तों को मानते हुए कम से कम 1 साल के लिए प्रीमियम भरना होगा। पॉलिसी के न्यूनतम एक वर्ष पूरा होने के बाद ही लोन मिलने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें: ​अपने जीवन बीमा के लिए नॉमिनी कैसे तय करें?​​​

जीवन बीमा पॉलिसी के अन्य लाभ 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में निवेश के पहले पाँच वर्षों में ग्राहक की ‘मृत्यु पर सम अश्योर्ड’ के साथ ‘गारंटी एडिशन’ भी प्राप्त होता है। यदि निवेश के पाँच वर्षों के बाद मृत्यु हुई हो तो ‘मृत्यु पर सम अश्योर्ड’ और ‘गारंटी एडिशन’ के साथ ही ‘लॉयल्टी एडिशन’ भी दिया जाता है। 

नियत समय तक निवेश बनाए रखने पर कई तरह से बीमा करनेवाले व्यक्ति को लाभ होता है। इसमें मैच्योरिटी पर बीमा की गई राशि और गारंटी एडिशन और लॉयल्टी एडिशन (यदि देय है) तो प्राप्त होता है। 

मैच्युरिटी पर बीमित राशि की गणना नीचे दिए गए अनुसार की जाती है:

  • 20 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 10% 
  • 18 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 20% 
  • 16 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 30% 
  • 14 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 40% 

यह भी पढ़ें: ​क्या जीवन बीमा करवाने से पहले आपको स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कहा गया है?​​​

​LIC जीवन शिरोमणि Plan​​​

उपनाम - 4 साल में ₹1करोड़, जीवन शिरोमणि

LIC Jeevan Shiromani policy: भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों के बीच विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। ग्राहकों की अलग-अलग जरूरत के हिसाब से निगम पॉलिसी निकालता रहता है। लगभग हर व्यक्ति के लिए एलआईसी के पास कोई न कोई पॉलिसी मौजूद होती है। इसी क्रम में 2017 में प्रस्तुत की गई इस पॉलिसी में हाई नेटवर्थ के व्यक्तियों को ध्यान में रखते हुए प्रावधान किए गए थे। 'जीवन शिरोमणि' में बेसिक्स सम अश्योर्ड ₹1 करोड़ है। कुल मिलाकर एलआईसी द्वारा अवधि पूरी होने पर अच्छा खासा फंड तैयार किया जा सकता है। जितना अधिक फंड बनाना है उसके लिए उतना ही अधिक निवेश करना पड़ेगा। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी एक नॉन लिंक्ड इंडीविजुअल जीवन बीमा की योजना है जिसमें हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इस योजना में न्यूनतम बेसिक सम अश्योर्ड ₹1 करोड़ तो है ही, साथ में मनीबैक प्लान भी है। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में निवेश करें तो बेसिक सम अश्योर्ड प्रति हज़ार ₹50 की दर से प्राप्त होता है। उसके अगले साल यानी छठे साल से प्रीमियम भुगतान करने के समय तक ₹55 प्रति हज़ार के हिसाब से राशि मिलती है। इस पॉलिसी में लॉयल्टी एडिशन के माध्यम से मिलने वाला लाभ भी शामिल है।

ग्राहक को बेसिक सम अश्योर्ड एक करोड़ रुपए का लेना हो तो उसके लिए उसे 4 साल का निवेश करना अनिवार्य होगा। 4 साल के बाद रिटर्न मिलना प्रारंभ हो जाएगा। यह बेसिक सम अश्योर्ड प्राप्त करने के लिए ग्राहक को लगभग ₹94,000 का निवेश करना होगा। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसीधारक को 14, 16, 18 और 20 साल के लिए निवेश करने के विकल्प देती है। इसके लिए पॉलिसीधारक चाहे तो प्रतिमाह, हर तिमाही या फिर छमाही या सालाना रूप से प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में निवेश की उम्र और लोन की सुविधा 

अन्य पॉलिसी की तरह 'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में भी ग्राहक की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र 45 वर्ष तय की गई है। 45 वर्ष की आयु के ग्राहक 20 वर्ष के लिए निवेश कर पाएँगे। यदि आपकी उम्र 48 वर्ष हो तो आप केवल 18 साल के लिए ही निवेश का विकल्प चुन सकेंगे। उम्र बढ़ने के साथ ही निवेश की अवधि कम होती जाएगी जैसे 51 वर्ष के लोग 16 वर्ष तो 55 वर्ष के लोग सिर्फ 14 वर्ष तक का निवेश कर सकेंगे। 

इस बीमा पॉलिसी के साथ ग्राहक को ऋण लेने की भी सुविधा दी गई है। जो ग्राहक लोन लेना चाहते हैं उन्हें तय शर्तों को मानते हुए कम से कम 1 साल के लिए प्रीमियम भरना होगा। पॉलिसी के न्यूनतम एक वर्ष पूरा होने के बाद ही लोन मिलने का प्रावधान है।

यह भी पढ़ें: ​अपने जीवन बीमा के लिए नॉमिनी कैसे तय करें?​​​

जीवन बीमा पॉलिसी के अन्य लाभ 

'जीवन शिरोमणि' पॉलिसी में निवेश के पहले पाँच वर्षों में ग्राहक की ‘मृत्यु पर सम अश्योर्ड’ के साथ ‘गारंटी एडिशन’ भी प्राप्त होता है। यदि निवेश के पाँच वर्षों के बाद मृत्यु हुई हो तो ‘मृत्यु पर सम अश्योर्ड’ और ‘गारंटी एडिशन’ के साथ ही ‘लॉयल्टी एडिशन’ भी दिया जाता है। 

नियत समय तक निवेश बनाए रखने पर कई तरह से बीमा करनेवाले व्यक्ति को लाभ होता है। इसमें मैच्योरिटी पर बीमा की गई राशि और गारंटी एडिशन और लॉयल्टी एडिशन (यदि देय है) तो प्राप्त होता है। 

मैच्युरिटी पर बीमित राशि की गणना नीचे दिए गए अनुसार की जाती है:

  • 20 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 10% 
  • 18 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 20% 
  • 16 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 30% 
  • 14 साल योजना के लिए बेसिक सम अश्योर्ड का 40% 

यह भी पढ़ें: ​क्या जीवन बीमा करवाने से पहले आपको स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कहा गया है?​​​

​LIC जीवन शिरोमणि Plan​​​

उपनाम - 4 साल में ₹1करोड़, जीवन शिरोमणि

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget