- Date : 04/01/2023
- Read: 2 mins
एलआईसी के एक जीवन प्रगति योजना में न्यूनतम सम एश्योर्ड ₹1.5 लाख का है।

LIC’s Jeevan Pragati Yojna: मौजूदा वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में भी अब बचत का कोई मौका गँवाना नहीं चाहते तो एलआईसी की योजना में निवेश कर सकते हैं। इस योजना में हर दिन चंद सौ रुपयों की बचत करने से आप एक बड़ी रकम जुटा सकेंगे। यह योजना है एलआईसी की जीवन प्रगति योजना जिसे निवेशकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
एलआईसी ग्राहकों के भरोसे और पैसों की सुरक्षा के लिए परिचित नाम है। आइए प्राप्त करते हैं इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी।
क्या है जीवन प्रगति योजना?
एलआईसी की जीवन प्रगति योजना में प्रतिदिन ₹200 का निवेश यदि किया जाए तो मैच्योरिटी पर इससे बड़ी रकम जुटाई जा सकती है। प्रतिदिन ₹200 के हिसाब से प्रतिमाह ₹6,000 का निवेश करना होगा यानी साल भर में ₹72,000 का निवेश। इस योजना के लिए समय सीमा (टर्म) 12 से 20 वर्षों का रखा गया है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
कौन कर सकता है निवेश?
जीवन प्रगति बीमा योजना में 12 वर्ष की उम्र से लेकर 45 वर्ष तक की आयु के लोग निवेश कर सकेंगे। इसमें न्यूनतम सम एश्योर्ड 1.5 लाख रुपयों का है लेकिन अधिकतम सीमा निश्चित नहीं की गई है। योजना में निवेश के लिए प्रीमियम का भुगतान छमाही और वार्षिक रूप से किया जा सकता है और टर्म 12 से 20 सालों का ही है।
कैसे करें निवेश?
इस योजना के बारे में हम पाते हैं कि इस योजना के तहत प्रतिदिन ₹200 का निवेश ही ख़ासा मुनाफ़ा दे सकता है। प्रतिदिन ₹200 के हिसाब से वर्ष में निवेशक को ₹72,000 रुपयों का निवेश करना होगा। हर 5 साल में रिस्क कवरेज बढ़ता जाता है। साथ ही 5 सालों की बीमा राशि भी बढ़ती चली जाती है। यदि किसी ने 4 लाख रुपयों की पॉलिसी ली हो तो 5 सालों के बाद वह ₹5 लाख हो जाती है और 10 से 15 सालों तक यही निवेश ₹6 लाख तक पहुँच जाता है। 20 वर्ष पूरे होने पर यह राशि ₹7 लाख की हो जाएगी। साथ ही पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद यह राशि बोनस के साथ नॉमिनी या परिवार को दी जाती है।
कुल मिलाकर इस योजना के तहत 20 वर्ष पूरे होने के बाद ब्याज आदि के साथ आप को ₹28 लाख मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?