- Date : 27/05/2023
- Read: 2 mins
इरडा जल्द ला रही सिंगल इंश्योरेंस पॉलिसी सिस्टम। हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस या कार इंश्योरेंस अलग-अलग लेने की नहीं होगी जरूरत।

Insurance Policy: अलग-अलग बीमा पॉलिसी के प्रीमियम भरकर या उसका हिसाब रखकर अगर आप परेशान हो गए हैं तो अब आपकी ये समस्या खत्म हो सकती है। आने वाले समय में हेल्थ इंश्योरेंस, लाइफ इंश्योरेंस, प्रॉपर्टी इंश्योरेंस या कार इंश्योरेंस अलग-अलग नहीं लेना पड़ेगा बल्कि बस एक इंश्योरेंस पॉलिसी लेनी होगी। उस एक बीमा पॉलिसी में बाकी के सारे इंश्योरेंस कवर मिल जाएंगे। बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) सिंगल पॉलिसी सिस्टम पर तेजी से काम कर रहा है।
इंश्योरेंस सेक्टर में एक बड़ा बदलाव होने को है। जो भारत के काफी लोगों तक आसानी से पहुंचेगा और ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ पाएंगे। दरअसल, सिंगल इंश्योरेंस पॉलिसी लाने का प्लान कर रहा है बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण। इससे यह फायदा होगा की लोगों को अलग-अलग चीजों के लिए अलग-अलग पॉलिसी नहीं लेनी पड़ेगी। सिंगल इंश्योरेंस पॉलिसी में सारे बीमा अपने आप कवर हो जाएंगे।
ऑल इन वन इंश्योरेंस पॉलिसी लाने के लिए प्रयासरत इरडा के प्रमुख देवाशीष पांडा ने कहा, ये काम वैसे तो थोड़ा मुश्किल है लेकिन इसपर तेजी से काम चल रहा। हम चाहते हैं सिंगल पॉलिसी लोगों को आसानी से उपलब्ध हो प्रीमियम भी सामान्य हो, क्लेम प्रोसेस जल्दी निपटे। उन्होंने कहा हम पॉलिसी को फ्लेक्सिबल बनाने पर काम कर रहे जिससे ज्यादा लोग इससे जुड़े, पॉलिसी की रीच बढ़े और नौकरियां भी बढ़ें।
इसके लिए एक बीमा सुगम डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा जिसमें इंश्योरेंस बेचने वाली कंपनियां, बीमा खरीदने वाले लोग जुड़ सकेंगे। इस प्लेटफ़ॉर्म से डिजिटल डेथ रजिस्ट्री को भी लिंक किया जाएगा। पॉलिसीधारक की मृत्यु होने की स्थिति में प्लेटफ़ॉर्म पर जानकारी रहेगी और क्लेम का निपटारा जल्द हो सकेगा।