- Date : 29/09/2022
- Read: 3 mins
एलआईसी की बेहतरीन निवेश योजना से उच्च लाभ के साथ-साथ कर में भी बचत

LIC Investment plan: देश की सबसे बड़ी और पुरानी बीमा कंपनी, एलआईसी की बेहतरीन निवेश योजना उच्च लाभ के साथ-साथ कर में बचत करने का भी अवसर देती है। शेयरों में उतार-चढ़ाव के बावजूद, निवेशकों को एलआईसी के इक्विटी स्कीमों से लाभ हुआ है और इसकी स्कीमें निवेश के लिए सुरक्षित और बेहतरीन मानी जाती रही हैं। इन स्कीमों ने लंबे समय से निवेशकों को लगातार अधिक मुनाफा दिया है। इसी तरह की एक स्कीम ने लगातार उच्च लाभ देते हुए 20 साल के समय में 1 लाख को 15 लाख बना दिया है। एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान के नाम से मशहूर यह एक कर में छूट दिलानेवाली स्कीम है। यह एक इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम यानी ईएलएसएस श्रेणी की स्कीम है, जिसमें निवेश करने पर कर में छूट मिलती है। इस स्कीम से लंबे समय तक निवेश करने से एक बड़ा फंड तैयार करने में मदद मिलती है। 20 साल में इस स्कीम में किया गया निवेश 15 गुना हो गया है, साथ ही निवेशकों को एसआईपी के निवेश से भी मुनाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें: जीवन बीमा के महत्व और प्रकार
योजना की विशिष्टता और लाभ के आंकड़े
इस म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान स्कीम ने 20 वर्षों में 14.5% सीएजीआर का रिटर्न दिया है। 20 साल में 1 लाख रुपए के निवेश का मूल्य 15.53 लाख रुपए हो गया है। इस तरह 14.43 लाख का लाभ हो चुका है। इसके अलावा 5000 रुपए के मासिक एसआईपी का मूल्य भी 60,00000 हो गया है। एसआईपी में कुल 13,00000 रुपए का ही निवेश करना होता है, ऐसे में यहाँ करीब 47 लाख रुपए का फायदा हो चुका है।
एसेट एलोकेशन: 94% इक्विटी में, 6% डेट में
इसका एसेट एलोकेशन इक्विटी में 94% और डेट में केवल 6% होने से यह सुरक्षित है। वित्त, टेक्नोलॉजी, सेवाएं, केमिकल्स और ऑटोमोबाइल, इसके एलोकेशन के शीर्ष 5 पसंदीदा सेक्टर हैं। इस स्कीम से सबसे ज्यादा निवेश इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, टाइटन, एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एवेन्यू सुपरमार्ट, एचयूएल और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों में किया गया है।
इसकी कुल परिसंपत्ति का मूल्यांकन 31 अगस्त, 2022 के अनुसार 425 करोड़ रुपए है जबकि 31 जुलाई, 2022 को इसका एक्सपेंस रेश्यो 4:2.55 प्रतिशत था। इसमें न्यूनतम 500 रुपए का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है और न्यूनतम एसआईपी की राशि 1,000 रुपए है। इसे 31 मार्च, 1997 को लान्च किया गया था। यह ईएलएसएस श्रेणी की स्कीम है और इसने 500 टीआआई (TRI) प्राप्त की है, जो एक खास उपलब्धि है।
ईएलएसएस श्रेणी की स्कीम होने के कारण इस म्यूचुअल फंड में निवेश पर कर से छूट का लाभ मिलता है। इसमें सावधि जमा या राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र जैसी कर बचाने वाली अन्य स्कीमों से अधिक लाभ मिल रहा है। एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान में लॉक इन समय 3 साल का है, पर इसके बाद भी अपना निवेश बनाये रखना फायदेमंद है। फंड के पोर्टफोलियो में लार्जकैप कंपनियों के शेयरों की संख्या ज्यादा होने के कारण इसमें बहुत कम जोखिम है और इसलिए यह सुरक्षित मानी जाती है। यह निवेश के लिए एक बेहतरीन स्कीम है।
यह भी पढ़ें: पहले क्या? पीपीएफ या जीवन बीमा