Car Insurance Tips:Keep these five things in mind while buying car insurance and drive safely

अगर आप कार इंशोरेंस खरीदने जा रहे हैं तो इन पांच बातों का खास ख्याल रखें। अक्सर लोग यही पांच बड़ी गलतियां करते हैं।

Car Insurance Tips

Car Insurance Tips: जैसे कार खरीदना एक बड़ा निवेश और आप उसे सोच समझकर करते हैं ठीक वैसा ही कार इंशोरेंस के साथ भी है। बाजार में एक से बढ़कर एक कार बीमा पॉलिसी है। कार इंशोरेंस को लेकर तरह-तरह के विज्ञापन भी किए जाते हैं। ऐसे में सही बीमा का चुनाव एक कठिन काम हो सकता है। ज्यादातर लोग पॉलिसी डिटेल को ध्यान से नहीं पढ़ते और जो भी बीमा पॉलिसी उनके सामने आती है उसे खरीद लेते हैं। ज्यादार लोग कार बीमा खरीदते समय प्रीमियम देखते हैं और जो सबसे कम प्रीमियम वाला इंशोरेंस होता है उसे खरीद लेते हैं। लेकिन बाद में गलती से भी उनकी गाड़ी को किसी तरह का नुकसान होता है तो उन्हें अपनी जेब से पैसा भरना पड़ता है क्योंकि उनके इंशोरेंस में कुछ टर्म एंड कंडीशन ऐसे होते हैं जिन्हें आप क्लेम नहीं कर सकते। अगर आप कार इंशोरेंस लेने जा रहे हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें तभी आप सही बीमा चुन पाएंगे।

प्रतिष्ठिक कंपनी से खरीदें कार इंशोरेंस- इंशोरेंस खरीदना जितना जरूरी है उतना ही जरूरी उसे सही जगह से खरीदना भी है। किसी लोकल कंपनी से खरीदे गए कार इंशोरेंस की सस्ती प्रीमियम अच्छी तो लगती है लेकिन आपको एक अच्छी कंपनी से ही खरीदना चाहिए। ऐसी कंपनी जो कैशलेस क्लेम देती हो और जिसका क्लेम सैटेलमेंट अच्छा हो। 

जब आप कार इंशोरेंस खरीदें तो ऑनलाइन कुछ अच्छी कंपनियों के इंशोरेंस की खासियत चैक करें। मसलन प्रॉपर्टी डैमेज, फिजिकल डैमेज आदि कौन कितनी दे रहा है ये जानना जरूरी है।

जब आप बीमा कंपनियों की तुलना करते हैं, तो यह भी सुनिश्चित करें कि आप जो इंशोरेंस चुन रहे हैं वो आपके बजट में हो। ये दोनों पर लागू होती है मतलब आप नई कार इशोंरेस करवा रहे हों या पुरानी कार का इंशोरेंस रिन्यू करा रहे हों, दोनों ही मामलों में तुलना बेहद जरूरी है।

आपकी कार बीमा पॉलिसी का प्रीमियम खास तौर पर बीमाकृत घोषित मूल्य (आईडीवी) पर हावी होता है। आईडीवी आपकी कार की मौजूदा मार्केट वेल्यू को दर्शाता है। प्रीमियम बचाने के लिए आईडीवी कम करने से कार चोरी के मामले में मुआवजा कम हो सकता है।

कार बीमा की तुलना करते समय कई पॉलिसियों को देखें ताकि आपको बेहतर विकल्प मिल सके और कवरेज और उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर आप कई विकल्पों का मूल्यांकन कर सकें।

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget