- Date : 17/01/2023
- Read: 3 mins
एसआईपी के जरिए 30000 का निवेश बना सकता है तीन करोड़ का फंड।

SIP investment: म्यूचुअल फंड में निवेश कर के निवेशक अच्छा लाभ पाना चाहते हैं। लंबे समय में यहएक अच्छा फंड तैयार करने में मदद करता है। म्यूचुअल फंड में ₹30000 के एसआईपी निवेश से बन सकता है तीन करोड़ का फंड। म्यूचुअल फंड निवेश करने वालों के लिए अच्छा अवसर है। आमतौर पर म्यूचुअल फंड में निवेश करना जोखिम भरा होता है लेकिन लंबे समय के लिए निवेश करने पर अच्छा लाभ पाने की उम्मीद की जा सकती है।
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से निवेशक अच्छी खासी संपत्ति जोड़ सकते हैं, साथ ही यह लिक्विडिटी और पोर्टफोलियो में विभिन्नता लाने में भी मदद करता है। मालूम हो कि म्यूचुअल फंड में एसआईपी को निवेश करने का सबसे सस्ता और अच्छा तरीका माना जाता है। अगर आप एसआईपी के जरिए निवेश करना चाहते हैं, तो हर महीने कम से कम ₹500 का निवेश कर सकते हैं। इस तरह अगर आप 20 सालों तक हर महीने एसआईपी के जरिए निवेश करते हैं तो 20 सालों में तीन करोड़ का फंड बन सकता है।
अक्सर यह तय करना मुश्किल होता है कि मासिक एसआईपी में कितना निवेश करें और फंड की किस कैटेगरी को चुना जाए।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
कितना और और किस फंड में करें निवेश?
फिंटू कंपनी के संस्थापक सीए मनीष सिंगर ने बताया कि लंबे समय के निवेशक आमतौर पर कम जोखिम लेने के लिए अपने पैसों को डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाना पसंद करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि निवेशकों को 20 साल या इससे भी अधिक समय के लिए फंड बनाना हो तो इक्विटी लार्ज कैप फंड या इक्विटी डेट फंड में निवेश करना चाहिए। इक्विटी एक्सपोज़र होने की वजह से म्यूचुअल फंड स्कीमों को आम डेट फंड से अधिक लाभ मिलता है। म्यूचुअल फंड में हर महीने कितना निवेश करें यह तय करना भी मुश्किल होता है।
मनीष सिंगर में सुझाव दिया कि अगर 20 साल में 3 करोड रुपए जमा करने की योजना बनाई जा रही है, तो ऐसे निवेशकों को इक्विटी लार्ज कैप फंड में निवेश करना चाहिए। यह खासकर इक्विटी इंडेक्स वाली कंपनियों या बड़े मार्केट कैप कि कंपनियों में अधिकांश निवेश करते हैं। अगर कोई 20 साल में 30000000 जमा करना चाहे और यह उम्मीद रखे कि इस फंड से 12% वार्षिक सीएजीआर मिलेगा तो हर महीने कम से कम 30000 का एसआईपी जमा करना होगा। अगर आप चाहें तो एसआईपी की रकम को हर साल 10% तक बढ़ा भी सकते हैं। अगर आप हर महीने ₹30000 जमा करते हैं और हर साल एसआईपी को 10% तक बढ़ाते हैं, तो आप अधिक रकम जमा कर सकते हैं। आप कम राशि यानी 16000 से भी एसआईपी शुरू कर सकते हैं। लार्ज कैप म्यूच्यूअल फंड ने पिछले 10 सालों में 13.15% का सीएजीआर दिया है। जबकि इसी समय में एस एंड पी बीएसई 100 टी आर आई इंडेक्स 13.28 % का सीएजीआर दिया है। लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?