- Date : 20/01/2023
- Read: 2 mins
कोटक म्यूचुअल फंड समर्थित डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड लंबी अवधि का निवेश है जो निवेश की रकम को 13 वर्षों में तीन गुना बनाता है।

Kotak Mutual Fund: यदि लंबी अवधि के निवेश में फायदा चाहिए है तो म्यूचुअल फंड में एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश करना अक्सर सही साबित होता है। इसी क्रम में कोटक म्यूचुअल फंड द्वारा समर्थित डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड का नाम जुड़ता है। कोटक के ही एक फंड में ₹10,000 के प्रति माह एसआईपी पर 13 वर्षों में ₹46 लाख की रकम मिल सकती है। फ्लेक्सीकैप फंड नाम की इस स्कीम में ₹15.9 लाख का निवेश करने पर 13 वर्षों में यह बढ़कर तीन गुना हो जाता है।
सबसे बड़ा ओपन एंडेड इक्विटी फंड
सितंबर 2009 में शुरू किया गया कोटक फ्लेक्सीकैप फंड भारत का सबसे बड़ा ओपन एंडेड इक्विटी फंड है। आज तक यह योजना यूरोजोन संकट, क्वांटिटेटिव (Quantitative) तंगी और नोटबंदी जैसे कई आर्थिक तूफानों से गुजर चुकी है। कोविड के साथ इन सभी संकटों के दौरान इस म्यूचुअल फंड ने जबरदस्त प्रदर्शन बनाए रखा। फंड के निवेश की योजना के अंतर्गत सभी तरह की श्रेणियों के बेहतर प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों की पहचान की जाती है और निवेशकों के पैसे सकारात्मक प्रदर्शन करने वाले सेगमेंट में लगाए जाते हैं। इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि अपने ग्राहकों के पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना है।
यह भी पढ़ें: ७ वित्तीय नियम
धमाकेदार रिटर्न
कोटक म्यूचुअल फंड द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार यदि किसी निवेशक ने 2009 में फ्लेक्सीकैप फंड में ₹1 लाख का एकमुश्त निवेश किया होगा तो अब तक उसे ₹5.6 लाख प्राप्त हुए होंगे। वही यह रिटर्न एसआईपी के जरिए और बेहतर होता है। कोटक फ्लेक्सीकैप फंड की शुरुआत से ही यदि किसी निवेशक द्वारा ₹10,000 प्रतिमाह एसआईपी की गई होगी तो अब तक उसका निवेश बढ़कर ₹45.84 लाख हो गया होगा। इसका मतलब इस पूरे दौरान ₹15.89 लाख का निवेश किया था।
एकमुश्त निवेश के लिए सीएजीआर (CAGR) 13.9% रहा जबकि ₹10,000 प्रतिमाह के एसआईपी के लिए सीएजीआर (CAGR) 14.8% रहा।
इस लिहाज से 30 नवंबर 2022 तक निवेशक को अपनी जमा पूँजी पर लगभग 188.34% का मुनाफा हुआ। एसआईपी के जरिए निवेशक हर महीने एक निश्चित राशि का नियोजित निवेश कर सकते हैं। स्थापना से लेकर अब तक 14.84% का रिटर्न मिला है। गौरतलब है कि अगस्त 2012 से हर्ष उपाध्याय फंड का प्रबंधन कर रहे हैं।
यह जानकारी ग्राहकों की सुविधा के लिए दी गई है निवेश की सलाह नहीं। शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है। निवेशक अपनी सूझबूझ और विशेषज्ञों से परामर्श करके निवेश कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?