Midcap Fund gives humongous Returns: मिड कैप फंड से शानदार रिटर्न

मिड कैप म्यूचुअल फंड में प्रतिमाह एसआईपी से 30% तक अधिक का रिटर्न मिल सकता है।

 मिड कैप म्यूचुअल फंड

SIP in Midcap mutual funds: पिछले तीन सालों में म्यूचुअल फंड के मिड कैप म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न दिए हैं। इनमें से ज़्यादातर ग्रोथ या इक्विटी पर आधारित मिड कैप हैं। हाल ही में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार फ़िलहाल ऐसे आठ मिड कैप फंड हैं जिनका बीते तीन सालों में रिटर्न 30% या उससे ऊपर रहा। किए गए निवेश से कितना रिटर्न प्राप्त होगा इसका अंदाजा लगाने के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर एक कारगर तरीका है। वैसे भी हालिया सालों में म्यूचुअल फंड को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।  

एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड में यदि ₹10,000 प्रतिमाह एसआईपी किया जाए तो 30% की दर से रिटर्न मिल सकता है। इस प्रकार निवेशक की राशि तीन वर्षों में ही ₹5.8 लाख तक बढ़ सकती है। इसके साथ ही दो अन्य मिड कैप फंडों के लिए वार्षिक रिटर्न एसआईपी कैलकुलेटर ने 40% से अधिक की दर से रिटर्न देने का अनुमान लगाया है। जानते हैं वे कौन से आठ मिड कैप फंड हैं जो निवेशकों को 30% से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: वैल्यू फंड कैसे अलग है?

बेहतरीन रिटर्न देने वाले मिड कैप फंड 

सभी फंड निफ्टी मिड कैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ही ट्रैक करते हैं।

1. बेहतरीन रिटर्न देने वाले मिड कैप फंड 
सभी फंड निफ्टी मिड कैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ही ट्रैक करते हैं।

2. एडलवाइस मिड कैप फंड 
इस फंड में यदि डायरेक्ट प्लान के तहत 3 वर्षों के लिए निवेश किया गया हो तो उसमें 32.05% का रिटर्न मिला है, जबकि इसी दौरान रेगुलर प्लान के लिए 30.04% का रिटर्न निवेशकों को मिला है। 

3. PGIM इंडिया मिड कैप अपॉर्च्युनिटी फंड 
इस फंड ने 3 साल के भीतर डायरेक्ट प्लान से 44.29% का रिटर्न कमा कर दिया है जबकि इसके रेगुलर प्लान ने 41.76% का रिटर्न दिया है।

4. Mirae एसेट मिड कैप फंड  
इस स्कीम के अंतर्गत डायरेक्ट प्लान में निवेश करने पर निवेशकों को 3 साल में 32.09% का रिटर्न मिला है। वहीं रेगुलर प्लान से 30.14% का रिटर्न मिला है। 

5. मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड 
इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने बीते 3 सालों में 30.97% का रिटर्न कमा कर दिया है और रेगुलर प्लान से 29.41% का रिटर्न मिला है। 

6. एसबीआइ मैग्नम मिड कैप फंड 
यह फंड ने तीन सालों में डायरेक्ट प्लान के निवेशकों को 33.69% का रिटर्न दिया। इसी अवधि में उसने अपने रेगुलर प्लान के निवेशकों को 32.49% का रिटर्न दिया है। 

7. यूटीआई मिड कैप फंड 
यह स्कीम अपने डायरेक्ट प्लान द्वारा 3 साल में अपने निवेशकों को 30.28% का रिटर्न दे चुकी है, जबकि रेगुलर प्लान में निवेश करने वालों को 29.06% का रिटर्न दे चुकी है। 

8. क्वांट3 मिड कैप फंड 
इस फंड का 3 साल में डायरेक्ट प्लान के लिए रिटर्न का दर 40.56% रहा है। वहीं रेगुलर प्लान के लिए उसके रिटर्न की दर 37.88% रही है। 

निवेश के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

एएमएफआई के अगस्त में जारी किए गए आँकड़ों को यदि देखें तो पता चलता है कि नेट फ्लो के हिसाब से मिड कैप श्रेष्ठ पाँच इक्विटी स्कीम में अपना स्थान बना चुका है। मिड कैप में अगस्त महीने में निवेश का आंकड़ा ₹1489 करोड़ तक पहुँच गया था। 

निवेशकों की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम का ही काम है। यह आवश्यक नहीं है फंड का हालिया या बीता प्रदर्शन अच्छा था तो भविष्य में भी फंड अच्छा ही प्रदर्शन करेगा। निवेशकों को समझ-बूझकर और विश्लेषण के बाद किसी जानकार की सलाह से  निवेश करना चाहिए।  

यह भी पढ़ें: म्यूच्यूअल फण्ड बनाने के सुझाव

ICICI Prudential Value Discovery Fund 2022

SIP in Midcap mutual funds: पिछले तीन सालों में म्यूचुअल फंड के मिड कैप म्यूचुअल फंड ने निवेशकों को अच्छे खासे रिटर्न दिए हैं। इनमें से ज़्यादातर ग्रोथ या इक्विटी पर आधारित मिड कैप हैं। हाल ही में एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी किए गए आँकड़ों के अनुसार फ़िलहाल ऐसे आठ मिड कैप फंड हैं जिनका बीते तीन सालों में रिटर्न 30% या उससे ऊपर रहा। किए गए निवेश से कितना रिटर्न प्राप्त होगा इसका अंदाजा लगाने के लिए म्यूचुअल फंड एसआईपी कैलकुलेटर एक कारगर तरीका है। वैसे भी हालिया सालों में म्यूचुअल फंड को लेकर निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है।  

एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करने वाले म्यूचुअल फंड में यदि ₹10,000 प्रतिमाह एसआईपी किया जाए तो 30% की दर से रिटर्न मिल सकता है। इस प्रकार निवेशक की राशि तीन वर्षों में ही ₹5.8 लाख तक बढ़ सकती है। इसके साथ ही दो अन्य मिड कैप फंडों के लिए वार्षिक रिटर्न एसआईपी कैलकुलेटर ने 40% से अधिक की दर से रिटर्न देने का अनुमान लगाया है। जानते हैं वे कौन से आठ मिड कैप फंड हैं जो निवेशकों को 30% से अधिक का रिटर्न दे सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: वैल्यू फंड कैसे अलग है?

बेहतरीन रिटर्न देने वाले मिड कैप फंड 

सभी फंड निफ्टी मिड कैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ही ट्रैक करते हैं।

1. बेहतरीन रिटर्न देने वाले मिड कैप फंड 
सभी फंड निफ्टी मिड कैप 150 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ही ट्रैक करते हैं।

2. एडलवाइस मिड कैप फंड 
इस फंड में यदि डायरेक्ट प्लान के तहत 3 वर्षों के लिए निवेश किया गया हो तो उसमें 32.05% का रिटर्न मिला है, जबकि इसी दौरान रेगुलर प्लान के लिए 30.04% का रिटर्न निवेशकों को मिला है। 

3. PGIM इंडिया मिड कैप अपॉर्च्युनिटी फंड 
इस फंड ने 3 साल के भीतर डायरेक्ट प्लान से 44.29% का रिटर्न कमा कर दिया है जबकि इसके रेगुलर प्लान ने 41.76% का रिटर्न दिया है।

4. Mirae एसेट मिड कैप फंड  
इस स्कीम के अंतर्गत डायरेक्ट प्लान में निवेश करने पर निवेशकों को 3 साल में 32.09% का रिटर्न मिला है। वहीं रेगुलर प्लान से 30.14% का रिटर्न मिला है। 

5. मोतीलाल ओसवाल मिड कैप फंड 
इस फंड के डायरेक्ट प्लान ने बीते 3 सालों में 30.97% का रिटर्न कमा कर दिया है और रेगुलर प्लान से 29.41% का रिटर्न मिला है। 

6. एसबीआइ मैग्नम मिड कैप फंड 
यह फंड ने तीन सालों में डायरेक्ट प्लान के निवेशकों को 33.69% का रिटर्न दिया। इसी अवधि में उसने अपने रेगुलर प्लान के निवेशकों को 32.49% का रिटर्न दिया है। 

7. यूटीआई मिड कैप फंड 
यह स्कीम अपने डायरेक्ट प्लान द्वारा 3 साल में अपने निवेशकों को 30.28% का रिटर्न दे चुकी है, जबकि रेगुलर प्लान में निवेश करने वालों को 29.06% का रिटर्न दे चुकी है। 

8. क्वांट3 मिड कैप फंड 
इस फंड का 3 साल में डायरेक्ट प्लान के लिए रिटर्न का दर 40.56% रहा है। वहीं रेगुलर प्लान के लिए उसके रिटर्न की दर 37.88% रही है। 

निवेश के लिए महत्वपूर्ण जानकारी 

एएमएफआई के अगस्त में जारी किए गए आँकड़ों को यदि देखें तो पता चलता है कि नेट फ्लो के हिसाब से मिड कैप श्रेष्ठ पाँच इक्विटी स्कीम में अपना स्थान बना चुका है। मिड कैप में अगस्त महीने में निवेश का आंकड़ा ₹1489 करोड़ तक पहुँच गया था। 

निवेशकों की जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम का ही काम है। यह आवश्यक नहीं है फंड का हालिया या बीता प्रदर्शन अच्छा था तो भविष्य में भी फंड अच्छा ही प्रदर्शन करेगा। निवेशकों को समझ-बूझकर और विश्लेषण के बाद किसी जानकार की सलाह से  निवेश करना चाहिए।  

यह भी पढ़ें: म्यूच्यूअल फण्ड बनाने के सुझाव

ICICI Prudential Value Discovery Fund 2022

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget