Smart Saving Tips: Repent from these three things if you want to save some money in hindi

अगर आप चाहकर भी सेविंग की आदत को डेवलप नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपकी इसमें मदद करेंगे। आज से इन तीन चीजों को अपनी जिंदगी से निकाल बाहर करें।

Smart Saving Tips

Smart Saving Tips: अगर आप चाहकर भी सेविंग की आदत को डेवलप नहीं कर पा रहे हैं तो हम आपकी इसमें मदद करेंगे। आज से इन तीन चीजों को अपनी जिंदगी से निकाल बाहर करें।

Smart Saving Tips: आमदनी अठन्नी और रुपैया लाखों लोगों की समस्या का कारण है। चाहते ना चाहते हम कुछ ऐसे फालतू खर्च कर देते हैं जिसकी जरूरत नहीं होती है और इस तरह हम चाहकर भी सेविंग नहीं कर पाते। हालांकि इस गलती का एहसास जबतक होता है तबतक काफी देर हो चुकी होती है। हम बार-बार कहते हैं कि बचत करना एक कला है और ये कला सीखी जा सकती है। आज हम आपको इसी कला के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपमें सेविंग करने की आदत डेवलप हो जाएगी। बचत के लिए सबसे पहले जरूरी ये है कि हम अपने फिजूल खर्च को पहचानें। 

हम आपको ऐसे  तीन खर्च के बारे में बताएंगे जिन्हें छोड़कर आप सेविंग के लिए ज्यादा पैसे बचा सकते हैं। सबसे पहले अगर आपके सिर पर किसी तरह की देनदारी है। यानी आपने किसी से कोई लोन लिया है या कहीं आपको पैसे देने हैं तो उससे जल्द से जल्द छुटकारा पाएं। अगर आपने छोटे-छोटे लोन लिए हुए हैं तो उसे जल्द निपटाएं। कोशिश करें कि लोन अगर हो भी तो एक दो ही हो ताकि आपका फोकस उन दोनों को चुकाने पर ही हो। 

जब से ऑनलाइन शॉपिंग का चलन चला है तब से कई लोग इसके आदी हो गए है। बाजार भी इस बात को समझता है और समय-समय पर सेल चालू कर देता है। लोग भी चार पैसे बचाने के लालच में उस सामान को भी खरीदकर रख लेते हैं जिसकी उन्हें तत्काल जरूरत नहीं है। इसलिए अपने खर्च में कटौती करने की कोशिश करते हुए सबसे पहले ये ध्यान रखें कि आपको ऑलनाइन शॉपिंग कम से कम करनी है। 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget