ways to save money day to day life.

सभी परिवारों द्वारा किए जाने वाले खर्चों में सबसे प्रमुख है घूमने-फिरने पर होने वाला खर्च, जैसे कि मूवीज, छुटि्टयां, होटलों में खाना-पीना, थीम पार्क में घूमना इत्‍यादि।

ways to save money day to day life.

हमें कुछ न कुछ ऐसा हमेशा नजर आ जाता है जिस पर पैसे खर्च करने पड़ते हैं। आप और बेहतर एवं सुंदर विकल्‍प की तलाश करते रहते हैं और जब आपको सही तरीके का पता चलता है, तब तक आपका मासिक बजट जितना होना चाहिए उससे दोगुना हो चुका होता है! 

यदि आप कुछ पल के लिए ठहर कर सोचेंगे तो यह आपको लंबे समय तक फायदा पहुंचा सकता है। आप ठीक वैसी ही पारिवारिक बैठक कीजिए जो दुनिया में हर कोई करता है और भविष्‍य की योजना तैयार कीजिए। पैसे बचाने के लिए यहां 10 नायाब तरीके दिए गए हैं। 

1. दोस्‍तों के साथ मजेदार दिन बिताने के लिए बाहर जा रहे हैं? डिनर या मूवीज़ आदि के लिए जितनी जरूरत हो उतना ही पैसा ले जाएं। बाकी घर छोड़ जाएं। यदि आपके पास पैसे नहीं होंगे, तो आपको खरीदारी की इच्‍छा भी नहीं होगी (जब तक कि आप उन दुर्लभ लोगों में से एक नहीं हैं जिन्‍हें अन्य लोगों से बड़ी रकम उधार लेने में कोई परेशानी नहीं होती)। साथ ही, जब भी बाहर जाएं तो एक शॉपिंग लिस्‍ट तैयार करें और उस पर टिके रहें!

2. पर्यावरण हित में सोचें। छोटी दूरियों के लिए कार या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट लेने की बजाए पैदल चलने को प्राथमिकता दें। जब आप बाहर जाएं, सुनिश्चित कर लें कि घर की लाइट बंद हों। साथ ही अपने पूरे परिवार को भी ऐसा करने को कहें। दो दिन में एक बार से ज्‍यादा कपड़े न धोएं। बिना देखे हर प्रकार का कचरा कूड़ेदान में न डालें। इसकी बजाए जो चीज़ दोबारा प्रयोग में आ सकती है उसे अलग करें। फिर अपने इलाके के कबाड़ी को तलाशें और यह सब बेच दें। 

Save Money

5. अपने घर को ही स्‍वयं में एक मनोरंजन का केंद्र बनाएं। सभी परिवारों द्वारा किए जाने वाले प्रमुख खर्चों में से एक घूमने-फिरने जैसे कि मूवीज़, छुट्टियां, बाहर खाना-पीना, थीम पार्क आदि का खर्च शामिल होता है। उस खर्च को कम करने का एक आसान तरीका यह है कि आप अपने घर को और अधिक मनोरंजक बना दें। आप नई रैसिपी के साथ नए प्रयोग कर सकते हैं, घर पर मूवीज़ या गेमिंग या कराओके नाइट आयोजित कर सकते हैं। इसके अलावा आप कैम्पिंग स्‍लीपओवर भी कर सकते हैं। इस तरह, न सिर्फ आप बल्कि आपके बच्‍चे घर पर अच्‍छा समय बिता सकते हैं और बाहर जाने की इच्‍छा कम होगी!

6. महंगी आदतों को तुरंत छोड़ दें। जिम, योगा क्‍लास, प्रोफेशनल फैमिली फोटो और यहां तक कि मैगजीन सब्‍सक्रिप्‍शन जैसी सर्विस पर हम जो पैसे खर्च करते हैं, बाज़ार में उनसे सस्‍ती और उतनी ही बेहतर सर्विस ज़रूर उपलब्‍ध होती हैं, जो कि उन्‍हीं के जैसे काम करती हैं। इंटरनेट पर खुद करने योग्‍य होम फिटनेस वर्कआउट की भरमार है, ये बहुत कारगर भी होते हैं। वहीं, फोन कैमरे ने हर दूसरे व्‍यक्ति को प्रोफेशनल फोटोग्राफर बना दिया है। इसके अलावा मैगजीन की बात करें तो सोचें कि क्‍या वाकई आपको इसकी जरूरत है? चाहें कोई खास बेबी टॉवेल हो, पालतू प‍शुओं के लिए पेडीग्री फूड या फिर गोरा बनाने वाली क्रीम हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि विज्ञापन में क्‍या कहा जा रहा है। थोड़ी देर ठहरें और एक बार फिर सोच कर देखें कि वास्‍तव में ये आपके लिए कितनी जरूरी हैं। 

7. इंटरनेट का इस्‍तेमाल करें, यदि आप इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैं तो आप इसमें और ज्‍यादा महारथ हासिल कर सकते हैं। इंटरनेट पर पैसे बचाने के कई आकर्षक तरीके भरे पड़े हैं - जैसे हेल्दी एवं सस्‍ती रैसेपी, सस्‍ता मेकअप तैयार करने के नए तरीके और/या कपड़ों को फैशनेबल बनाने के तरीके। इन सबमें सबसे बेहतर ऑनलाइन शॉपिंग है। जहां अधिकतर ईकॉमर्स वेबसाइट कैश ऑन डिलिवरी का विकल्‍प भी प्रदान करती हैं। यहां पर सेल और डिस्‍काउंट हमेशा चलते रहते हैं। तो जाइए और इसका भरपूर इस्‍तेमाल कीजिए!

save money

8. गिफ्ट देना और जन्‍मदिन मनाना। खर्चीली बर्थडे पार्टियों से लेकर हर जगह मौजूद रिश्‍तेदारों तक और इन सभी को एनिवर्सिरी के मौकों पर पूरे देश भर में गिफ्ट भेजना – दरअसल इन सब खर्चों का कोई अंत नहीं है। क्‍या इन खर्चों को कम करने का कोई रास्‍ता है? जी हां! यह काम खुद से करें! पेंट की हुई शराब की बोतलें, फ्रूट बाउल और यहां तक कि हाथ से लिखे कार्ड के बारे में सोच कर देखें। आप मिले हुए गिफ्ट का दोबारा उपयोग भी कर सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें कि वह गिफ्ट उसी व्‍यक्ति के पास न पहुंच जाए, जिसने आपको वह भेजा हो। 

9. अच्छी क्वालिटी के उपकरणों और डिवाइस पर खर्च करें। अभी तक हमने जिस किफायत की सलाह दी है, उसके विपरीत यदि आप बड़े सामान जैसे वॉशिंग मशीन, वॉटर हीटर, टीवी, गार्डनिंग के उपकरण आदि खरीद रहे हों तो लंबी अवधि के बारे में सोचें। यह पता कर लें कि आप एक बेहतर कस्‍टमर केयर नेटवर्क और विश्‍वसनीयता वाले एक प्रतिष्ठित ब्रांड से खरीदने जा रहे हैं। यदि बात कुछ हजार रुपयों की ही हो जो निश्‍चित ही आप अच्छे ब्रांड की ओर ही जाएं। 

10. देखें कि क्‍या आपके पास है और वह कैसा काम कर रहा है। आपके घर के किसी कोने में ऐसी चीज़ें छिपी होंगी जिसके बारे में आप भूल चुके हैं और ढेरों ऐसी चीज़ें भी मौजूद होंगी जिनका सही प्रकार से इस्तेमाल ही नहीं हो पाया है। यूं कहें कि आपने उस प्रकार से उपयोग करने के बारे में सोचा ही न हो। हर महीने, अपनी अलमारी, पलंग के नीचे की दराज और दीवार के पीछे ठूसे पैकेटों की जांच करें। देख लें कि कहीं आप किसी वस्‍तु का अधूरा उपयोग तो नहीं कर रहे हैं, या फिर ऐसी चीज़ तो नहीं खरीद रहे हैं जो पहले से ही आपके पास है। 

यदि आप इन 10 सुझावों को अपनाएंगे, तो यह महसूस करेंगे कि आप और आपके परिवार के पास बहुत अधिक पैसा है। इसके साथ ही आपके पास बेहतर और खुशहाल जीवन जीने के लिए वक्‍त भी होगा। शायद यही चीज़ हम सभी चाहते हैं! 

save money

 

संवादपत्र

संबंधित लेख