- Date : 23/09/2022
- Read: 3 mins
यदि आप शॉर्ट टर्म प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो केपीटी टेक्नोलॉजीज (KPT Technologies) का शेयर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

केपीटी टेक्नोलॉजीज: केपीटी टेक्नोलॉजीज (KPT Technologies) का शेयर पिछले दिन यानी गुरुवार को कारोबार के दौरान 5% उछला था। यदि निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए निवेश चाह रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें तो केपीटी टेक्नोलॉजीज का शेयर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अपने पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान ही इस शेयर ने अपने स्विंग के निचले स्तर ₹557 से 13% अधिक की बढ़ोतरी कर ली थी।
गौरतलब है कि गुरुवार के दिन अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बैंक की बैठक के बाद से ही एशिया भर के बाजारों में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा बटोरने का सिलसिला चल पड़ा है। इसके चलते भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। बाजारों में कारोबार भी खास स्टॉक पर आधारित (स्टॉक स्पेसिफ़िक) रहा। निवेशकों का रुझान मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक के निचले स्तर की ओर बना रहा।
केपीटी टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को सत्र की शुरुआत में ही 5% की बढ़ोतरी कर ली थी। शॉर्ट टर्म गेन में कारोबार की दृष्टि से इसमें काफी तेजी बनी रही। कारोबार के चौथे सत्र तक यह शेयर 13% उछल चुका था।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की उड़ान
केपीटी टेक्नोलॉजीज के शेयर का प्रदर्शन
वॉल्यूम के लिहाज से आज तीसरे दिन भी इसमें तेजी देखी गई और 30 दिन और 50 दिन के ऐवरेज वॉल्यूम से अधिक पर कारोबार हुआ। वहीं तकनीकी चार्ट और स्टॉक डेली चार्ट की बात की जाए तो इस शेयर ने हायर हाई और हायर लो बनाया है। यह एक सकारात्मक रुझान दिखाता है। इस शेयर का कारोबार अपने पिछले पिवेट से ऊपर ही चल रहा है और जो मूविंग एवरेज से भी ऊपर बना हुआ है।
जानकारों के हिसाब से अपने हायर हाई और हायर लो के चलते इस शेयर का पॉज़िटिव प्राइस स्ट्रक्चर है जो कि तकनीकी रूप से बहुत मजबूत जान पड़ता है। इस शेयर को लेकर संकेत काफी उम्मीद बढ़ाने वाले हैं। पिछले 14 दिन की अवधि के आरएसआई (RSI) को देखें तो 68.01 आंकड़े के साथ यह बुलिश टेरेटरी में है जो उसकी पिछली स्विंग हाई से ऊपर है। साथ ही कारोबार की स्ट्रेंथ में भी सुधार देखा जा रहा है। इस शेयर का एडीएक्स (ADX) बढ़ रहा है वहीं एमएसीडी (MACD) बुलिश क्रॉसओवर के आसार दिख रहे हैं। इस शेयर के ओबीवी (OBV) से यह संकेत मिल रहे हैं कि निवेशकों की इसमें रुचि बढ़ रही है।
इसका सीधा सा मतलब है कि केपीटी टेक्नोलॉजीज के शेयर पर अभी यदि दाँव लगाया जाए तो सौदा फायदे का हो सकता है। स्विंग ट्रेडर या शॉर्ट टर्म गेन करने वाले निवेशकों को इस स्टॉक पर ध्यान रखना चाहिए।
शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम का काम है। निवेशक अपनी समझ-बूझ और बाजार के विश्लेषण के बाद जानकार की सलाह से निवेश करें।
यह भी पढ़ें: इन शेयरों में भारी खरीदारी, दांव लगा सकते है
Kpit Tech share 23 September
केपीटी टेक्नोलॉजीज: केपीटी टेक्नोलॉजीज (KPT Technologies) का शेयर पिछले दिन यानी गुरुवार को कारोबार के दौरान 5% उछला था। यदि निवेशक शॉर्ट टर्म के लिए निवेश चाह रहे हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकें तो केपीटी टेक्नोलॉजीज का शेयर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। अपने पिछले चार कारोबारी सत्रों के दौरान ही इस शेयर ने अपने स्विंग के निचले स्तर ₹557 से 13% अधिक की बढ़ोतरी कर ली थी।
गौरतलब है कि गुरुवार के दिन अमेरिकी फेडरल रिज़र्व बैंक की बैठक के बाद से ही एशिया भर के बाजारों में ज्यादा से ज्यादा मुनाफा बटोरने का सिलसिला चल पड़ा है। इसके चलते भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखी जा रही है। बाजारों में कारोबार भी खास स्टॉक पर आधारित (स्टॉक स्पेसिफ़िक) रहा। निवेशकों का रुझान मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक के निचले स्तर की ओर बना रहा।
केपीटी टेक्नोलॉजीज ने गुरुवार को सत्र की शुरुआत में ही 5% की बढ़ोतरी कर ली थी। शॉर्ट टर्म गेन में कारोबार की दृष्टि से इसमें काफी तेजी बनी रही। कारोबार के चौथे सत्र तक यह शेयर 13% उछल चुका था।
यह भी पढ़ें: इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड की उड़ान
केपीटी टेक्नोलॉजीज के शेयर का प्रदर्शन
वॉल्यूम के लिहाज से आज तीसरे दिन भी इसमें तेजी देखी गई और 30 दिन और 50 दिन के ऐवरेज वॉल्यूम से अधिक पर कारोबार हुआ। वहीं तकनीकी चार्ट और स्टॉक डेली चार्ट की बात की जाए तो इस शेयर ने हायर हाई और हायर लो बनाया है। यह एक सकारात्मक रुझान दिखाता है। इस शेयर का कारोबार अपने पिछले पिवेट से ऊपर ही चल रहा है और जो मूविंग एवरेज से भी ऊपर बना हुआ है।
जानकारों के हिसाब से अपने हायर हाई और हायर लो के चलते इस शेयर का पॉज़िटिव प्राइस स्ट्रक्चर है जो कि तकनीकी रूप से बहुत मजबूत जान पड़ता है। इस शेयर को लेकर संकेत काफी उम्मीद बढ़ाने वाले हैं। पिछले 14 दिन की अवधि के आरएसआई (RSI) को देखें तो 68.01 आंकड़े के साथ यह बुलिश टेरेटरी में है जो उसकी पिछली स्विंग हाई से ऊपर है। साथ ही कारोबार की स्ट्रेंथ में भी सुधार देखा जा रहा है। इस शेयर का एडीएक्स (ADX) बढ़ रहा है वहीं एमएसीडी (MACD) बुलिश क्रॉसओवर के आसार दिख रहे हैं। इस शेयर के ओबीवी (OBV) से यह संकेत मिल रहे हैं कि निवेशकों की इसमें रुचि बढ़ रही है।
इसका सीधा सा मतलब है कि केपीटी टेक्नोलॉजीज के शेयर पर अभी यदि दाँव लगाया जाए तो सौदा फायदे का हो सकता है। स्विंग ट्रेडर या शॉर्ट टर्म गेन करने वाले निवेशकों को इस स्टॉक पर ध्यान रखना चाहिए।
शेयर बाज़ार में निवेश जोखिम का काम है। निवेशक अपनी समझ-बूझ और बाजार के विश्लेषण के बाद जानकार की सलाह से निवेश करें।
यह भी पढ़ें: इन शेयरों में भारी खरीदारी, दांव लगा सकते है