4 Companies present IPO this week

अमिताभ बच्चन द्वारा प्रचार की जाने वाली कंपनी का IPO इस हफ़्ते, प्रीमियम ₹90 पर पहुँच गया है।

4 कंपनियों का IPO इस हफ़्ते जारी

IPO of companies: यह हफ़्ता शेयर बाजार में बहुत रोचक होनेवाला है आने वाले समय में चार कंपनियों के प्रारंभिक प्रस्ताव (IPO) जारी होने जा रहे हैं। कंपनियों में भुजिया और नमकीन बनाने में अग्रणी 3 कम्पनियों में से एक बीकाजी फूड्स कंपनी का भी प्रारंभिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा। ग़ौरतलब है कि बीकाजी के प्रारंभिक प्रस्ताव की कीमत ₹90 पहुँच गई है। 

बीकाजी फूड्स का प्रस्ताव 3 नवंबर को प्रस्तुत हो रहा है। इस कंपनी के लिए अमिताभ बच्चन प्रमुख प्रचारक (ब्रांड एंबैसेडर) हैं। इस कंपनी के और उसके कारोबार के विषय में और जानकारी दी जा रही है। 

IPO Watch के अनुसार कंपनी के प्रस्ताव के लिए 7 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। अभी तक कंपनी द्वारा बाजार में प्राईस बैंड घोषित नहीं किया गया है। दूसरी ओर यह कारोबार ग्रे मार्केट में होने लगा है। ग्रे मार्केट में बीकाजी के शेयर की कीमत ₹90 प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें७ वित्तीय नियम

1000 करोड़ की रक़म जुटाने का लक्ष्य

बीकाजी फूड्स के प्रमोटर इस प्रस्ताव द्वारा ऑफ़र फ़ॉर सेल के तहत शेयर बाजार में उतरेंगे। कंपनी ने IPO द्वारा ₹1000 करोड़ की रक़म एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। ये शेयर शिव रतन अग्रवाल और दीपक अग्रवाल द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इंडिया 2020 महाराजा, इंटेंसिव सोफ्टशेयर और आईआईएफएल ऑपरच्युनिटीज़ भी ऑफ़र फ़ॉर सेल के लिए शेयर उपलब्ध करवाएँगे। 

इस प्रस्ताव के अंतर्गत 50% हिस्सा योग्यताप्राप्त संस्थागत निवेश के लिए सुरक्षित रखा गया है। 35% हिस्सा खुदरा शेयर निवेशकों के लिए सुरक्षित होगा तो 15% NIIs के लिए रिज़र्व होगा। बीकाजी फूड्स कंपनी भारतीय स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, दोनों में सूचीबद्ध होगी। जेएम फाइनेंशियल, एक्सिस कैपिटल, आईआईएफएल सिक्योरिटीज़ इंटेंसिव फिस्कल सिक्योरिटीज़ और कोटक महिंद्रा कैपिटल आदि इस आईपीओ के प्रमुख मैनेजर्स होंगे। 

पाठकों की जानकारी की लिए बताना चाहेंगे कि बीकाजी फूड्स भारत की तीसरी सबसे बड़ी सेव-भुजिया बनाने वाली कंपनी है। इतना ही नहीं तो कंपनी विदेशों में भी प्रभावी रूप से कारोबार कर रही है। इस क्षेत्र में तेज़ी से प्रगति करने वाली या दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है।

यह भी पढ़ें: मार्केट में निफ़्टी ५० से रिटर्न कैसे पाए?

संवादपत्र

संबंधित लेख