These 5 Stocks made Rakesh Jhunjhunwala Big Bull: राकेश झुनझुनवाला को ‘बिग बुल’ बनानेवाले ये पाँच शेयर

राकेश झुनझुनवाला, जिनका रविवार सुबह निधन हो गया, शेयर बाजार में बिग बुल के नाम से प्रसिद्ध थे। उन्हें बिग बुल बनानेवाले कुछ चुनिंदा शेयरों के बारे में आज जानकारी दे रहे हैं। इनमें प्रमुख हैं, टाटा समूह द्वारा समर्थित टाइटन और स्टार हेल्थ।

investment portfolio

5 of the best stocks in Rakesh Jhunjhunwala's Portfolio: राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के श्रेष्ठतम निवेशकों में से एक थे। उन्हें बिग बुल के नाम से जाना जाता था। उनके पोर्टफोलियो में कई नामी गिरामी, बड़ी कंपनियों के स्टॉक थे जैसे टाटा समूह द्वारा समर्थित टाइटन, मेट्रो ब्राण्ड और टाटा मोटर्स आदि। इसीके साथ उनके पास स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और क्रिसिल आदि कंपनियों के भी शेयर थे। इन सभी शेयरों ने उन्हें बिग बुल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इन शेयरों में उनका निवेश ₹1000 करोड़ से अधिक से लेकर ₹11,000 करोड़ से अधिक तक का है। राकेश झुनझुनवाला को अक्सर लोग भारत का ‘वारेन बफेट’ कहते थे। उनका बीते रविवार ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पोर्टफोलियो में 32 स्टॉक शामिल थे। इन शेयरों का अगस्त में अब तक का मूल्य है लगभग ₹32,000 करोड़। मूल्य के हिसाब से सबसे बड़े स्टॉक, जो उनके पोर्टफोलियों का हिस्सा हैं, वे हैं टाइटन और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर। इसी श्रेणी में मेट्रो ब्राण्ड, टाटा मोटर्स और क्रिसिल भी शामिल हैं। 

पोर्टफोलियो के पिरामिड पर गौर करें तो चोटी के पायदान पर है टाटा समूह समर्थित टाइटन। स्टार हेल्थ मेट्रो ब्राण्ड और टाटा मोटर्स उनके मुकाबले में नए निवेशों में से हैं। झुनझुनवाला ने 2015 में टाइटन और क्रिसिल में निवेश किया था और तब से वे लगातार उसके साथ बने हुए हैं। ऊपर दिए गए पाँच स्टॉक की उनके पोर्टफोलियो की कुल संपत्ति में लगभग 70% हिस्सेदारी है। ट्रेंडलाइन के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह के पहले दो हफ़्ते से भी कम समय में बिगबुल की संपत्ति में 25% की वृद्धि हुई थी। जून में उनकी संपत्ति लगभग ₹25,425.88 करोड़ थी जो मार्च में अपने ‘रिकॉर्ड हाई’ ₹33,753.92 करोड़ तक पहुँच गई थी। वहीं अगस्त में उनकी कुल संपत्ति थी ₹31,833.77 करोड़। 

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के पास स्टॉक इंडियन होटल्स ने 20 वर्षों में 15% CAGR दिया

दिग्गज राकेश झुनझुनवाला की शेयरधारिता 

झुनझुनवाला के शेयर में निवेश को देखा जाए तो टाइटन में 12 अगस्त, 2022 तक उनका निवेश है, लगभग ₹11,086.9 करोड़ का। इसके बाद स्टार हेल्थ में ₹7017.5 करोड़ का निवेश किया है तो मेट्रो ब्राण्ड में उनकी शेयरधारिता है ₹3,348.8 करोड़। टाटा मोटर्स में ₹1,731.1 करोड़ की शेयरधारिता है तो क्रिसिल में ₹1,301.9 करोड़ की शेयरधारिता है। 

जहाँ क्रिसिल हाल के सालों में लगभग 71% ऊपर उछला है तो 13 अगस्त, 2015 के बाद टाइटन के शेयर ने अब तक लगभग 655% की छलांग लगाई है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है। 

स्टार हेल्थ और मेट्रो ब्राण्ड के शेयर पिछले साल दिसंबर में ही बाजार में लिस्ट हुए थे। सामान्य स्वास्थ्य बीमाकर्ता लिस्टिंग के दिन से अब तक 23% नीचे लुढ़क चुका है। लेकिन जुलाई 2022 से इसके प्रदर्शन में सुधार देखा जा रहा है। इस बीच जूते-चप्पलों की निर्माता कंपनी मेट्रो ब्राण्ड ने लिस्टिंग के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और अब तक 76% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर ली है। झुनझुनवाला ने 2020 की सितंबर की तिमाही में टाटा मोटर्स के शेयर खरीदे थे और देखते ही देखते बीएसई पर इन शेयरों में 217.5% की वृद्धि हो गई। 

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इन पाँच शेयरों में शेयरधारिता कुछ इस प्रकार है, 

-सबसे पहले क्रमांक पर है टाइटन जिसमें 30 जून, 2022 तक 44,850,970 इक्विटी शेयर या दूसरे शब्दों में उनकी शेयरधारिता 5.1% की है। 

-स्टार हेल्थ में 30 जून 2022 तक 100,753,935 इक्विटी शेयर हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 17.5% की है। 

-मेट्रो ब्राण्ड में उनकी शेयरधारिता जून 2022 की तिमाही तक 39,153,600 इक्विटी शेयर की थी या दूसरे शब्दों में 14.4% की हिस्सेदारी है। 

-टाटा मोटर्स में भी जून 2022 की तिमाही के आखिर तक 36,250,000 इक्विटी शेयर हैं और उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.1% की है।

-उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 30 जून, 2022 तक क्रिसिल में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 4,000,000 इक्विटी शेयर के साथ 1.1% की है।

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के स्टार हेल्थ इनश्योरेंस के शेयर में करीब एक माहिने के बाद तेजी आई

राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक

5 of the best stocks in Rakesh Jhunjhunwala's Portfolio: राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के श्रेष्ठतम निवेशकों में से एक थे। उन्हें बिग बुल के नाम से जाना जाता था। उनके पोर्टफोलियो में कई नामी गिरामी, बड़ी कंपनियों के स्टॉक थे जैसे टाटा समूह द्वारा समर्थित टाइटन, मेट्रो ब्राण्ड और टाटा मोटर्स आदि। इसीके साथ उनके पास स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी और क्रिसिल आदि कंपनियों के भी शेयर थे। इन सभी शेयरों ने उन्हें बिग बुल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। इन शेयरों में उनका निवेश ₹1000 करोड़ से अधिक से लेकर ₹11,000 करोड़ से अधिक तक का है। राकेश झुनझुनवाला को अक्सर लोग भारत का ‘वारेन बफेट’ कहते थे। उनका बीते रविवार ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया। उनके पोर्टफोलियो में 32 स्टॉक शामिल थे। इन शेयरों का अगस्त में अब तक का मूल्य है लगभग ₹32,000 करोड़। मूल्य के हिसाब से सबसे बड़े स्टॉक, जो उनके पोर्टफोलियों का हिस्सा हैं, वे हैं टाइटन और स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी के शेयर। इसी श्रेणी में मेट्रो ब्राण्ड, टाटा मोटर्स और क्रिसिल भी शामिल हैं। 

पोर्टफोलियो के पिरामिड पर गौर करें तो चोटी के पायदान पर है टाटा समूह समर्थित टाइटन। स्टार हेल्थ मेट्रो ब्राण्ड और टाटा मोटर्स उनके मुकाबले में नए निवेशों में से हैं। झुनझुनवाला ने 2015 में टाइटन और क्रिसिल में निवेश किया था और तब से वे लगातार उसके साथ बने हुए हैं। ऊपर दिए गए पाँच स्टॉक की उनके पोर्टफोलियो की कुल संपत्ति में लगभग 70% हिस्सेदारी है। ट्रेंडलाइन के जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अगस्त माह के पहले दो हफ़्ते से भी कम समय में बिगबुल की संपत्ति में 25% की वृद्धि हुई थी। जून में उनकी संपत्ति लगभग ₹25,425.88 करोड़ थी जो मार्च में अपने ‘रिकॉर्ड हाई’ ₹33,753.92 करोड़ तक पहुँच गई थी। वहीं अगस्त में उनकी कुल संपत्ति थी ₹31,833.77 करोड़। 

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के पास स्टॉक इंडियन होटल्स ने 20 वर्षों में 15% CAGR दिया

दिग्गज राकेश झुनझुनवाला की शेयरधारिता 

झुनझुनवाला के शेयर में निवेश को देखा जाए तो टाइटन में 12 अगस्त, 2022 तक उनका निवेश है, लगभग ₹11,086.9 करोड़ का। इसके बाद स्टार हेल्थ में ₹7017.5 करोड़ का निवेश किया है तो मेट्रो ब्राण्ड में उनकी शेयरधारिता है ₹3,348.8 करोड़। टाटा मोटर्स में ₹1,731.1 करोड़ की शेयरधारिता है तो क्रिसिल में ₹1,301.9 करोड़ की शेयरधारिता है। 

जहाँ क्रिसिल हाल के सालों में लगभग 71% ऊपर उछला है तो 13 अगस्त, 2015 के बाद टाइटन के शेयर ने अब तक लगभग 655% की छलांग लगाई है और यह एक मल्टीबैगर स्टॉक बन चुका है। 

स्टार हेल्थ और मेट्रो ब्राण्ड के शेयर पिछले साल दिसंबर में ही बाजार में लिस्ट हुए थे। सामान्य स्वास्थ्य बीमाकर्ता लिस्टिंग के दिन से अब तक 23% नीचे लुढ़क चुका है। लेकिन जुलाई 2022 से इसके प्रदर्शन में सुधार देखा जा रहा है। इस बीच जूते-चप्पलों की निर्माता कंपनी मेट्रो ब्राण्ड ने लिस्टिंग के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और अब तक 76% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर ली है। झुनझुनवाला ने 2020 की सितंबर की तिमाही में टाटा मोटर्स के शेयर खरीदे थे और देखते ही देखते बीएसई पर इन शेयरों में 217.5% की वृद्धि हो गई। 

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के इन पाँच शेयरों में शेयरधारिता कुछ इस प्रकार है, 

-सबसे पहले क्रमांक पर है टाइटन जिसमें 30 जून, 2022 तक 44,850,970 इक्विटी शेयर या दूसरे शब्दों में उनकी शेयरधारिता 5.1% की है। 

-स्टार हेल्थ में 30 जून 2022 तक 100,753,935 इक्विटी शेयर हैं और कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 17.5% की है। 

-मेट्रो ब्राण्ड में उनकी शेयरधारिता जून 2022 की तिमाही तक 39,153,600 इक्विटी शेयर की थी या दूसरे शब्दों में 14.4% की हिस्सेदारी है। 

-टाटा मोटर्स में भी जून 2022 की तिमाही के आखिर तक 36,250,000 इक्विटी शेयर हैं और उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 1.1% की है।

-उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार 30 जून, 2022 तक क्रिसिल में राकेश झुनझुनवाला की हिस्सेदारी 4,000,000 इक्विटी शेयर के साथ 1.1% की है।

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला के स्टार हेल्थ इनश्योरेंस के शेयर में करीब एक माहिने के बाद तेजी आई

राकेश झुनझुनवाला के स्टॉक

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget