5 most reliable saving schemes

पाँच बचत योजनाएँ ऐसी हैं जिनसे अच्छा रिटर्न मिलने का पूरा भरोसा होता है और सरकार द्वारा सॉवरेन गारंटी दी जाती है।

रिटर्न का पूरा भरोसा

Guaranteed Return saving schemes: आज ऐसी पाँच छोटी बचत योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं जो रिटर्न के लिहाज से बेहद भरोसेमंद हैं। यदि आप ऐसी ही स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि इन पाँच योजनाओं पर सरकार द्वारा सॉवरेन गारंटी भी दी जाती है। इनमें से कुछ योजनाओं पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के आधार कर में छूट का भी प्रावधान है। आइए जानते हैं कि कैसे इन योजनाओं में निवेश की सुरक्षा के साथ रिटर्न का भरोसा भी मिलता है।  

  • पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF)

इस बचत योजना में आपका निवेश तो सुरक्षित रहता ही है, साथ ही उस पर किसी भी प्रकार का कर देय नहीं होता। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड को एक्जेम्प्ट-एक्जेम्प्ट-एक्जेम्प्ट (EEE) का दर्जा दिया गया है। इस योजना के तहत ₹1.5 लाख तक के निवेश पर मिलनेवाले ब्याज और स्कीम के मैच्योर होने पर मिलनेवाली राशि को आयकर से छूट प्राप्त है। अभी पीपीएफ पर ब्याज मिलने की दर 7.1% है, जो काफी अधिक है। किसी भी बैंक द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर अभी इतना ब्याज नहीं दिया जा रहा है। 

  • सीनियर सिटिजन सेविंग स्कीम (SCSS) 

यह बचत योजना उस खास वर्ग के लिए है जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है और जिसके पास आमदनी का कोई और साधन (जैसे कि पेंशन या अन्य माध्यम से मिलनेवाली आय) उपलब्ध नहीं है। ये लोग इस योजना के तहत ₹15 लाख तक की रकम एससीएसएस खाते में जमा करवा सकते हैं और हर तिमाही पर ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। इस बचत योजना के तहत निवेश करनेवाले बुजुर्ग ग्राहक अपने लिंक किए गए खाते से ब्याज की रकम निकाल भी सकते हैं। योजना की अवधि समाप्त होने पर मूल रकम (रिटर्न) ग्राहक को वापस कर दी जाती है। ग्राहक चाहें तो इसका नए खाते में पुनर्निवेश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 13 गुना उछला प्रॉफिट, राकेश झुनझुनवाला को बनाया था 'बिग बूल'

  • नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) 

एनएससी योजना पर 6.8% का सालाना चक्र वृद्धि ब्याज मिलता है। इस योजना में रिटर्न की गारंटी होती है | साथ ही, इनकम टैक्स की धारा 80सी के अंतर्गत आयकर में छूट का भी प्रावधान है। इस योजना की अवधि 5 साल की होती है जिसमें निवेश की न्यूनतम राशि ₹100 है। अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं रखी गई है। यदि आपने ₹1000 का निवेश किया है तो वर्तमान ब्याज की दर के अनुसार आपको 5 साल में ₹1389.49 मिलेंगे। 

  • किसान विकास पत्र (KVP) 

यह भरोसेमंद गारंटीवाली एक और बचत योजना है जिसमें ग्राहक को 6.9% की दर से वार्षिक ब्याज मिलता है। इस स्कीम की पूरी अवधि 124 महीने है। इस बचत योजना के लिए निवेश की न्यूनतम राशि ₹1000 है और अधिकतम राशि के लिए किसी तरह की सीमा नहीं रखी गई है। ध्यान रहे, इस बचत योजना में पीपीएफ और एनएससी योजनाओं की तरह कर में छूट का प्रावधान नहीं है। 

  • सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

इस बचत योजना को पीपीएफ की तरह EEE का दर्जा मिला हुआ है, यानी इस पर किसी तरह का टैक्स नहीं लगता। इस योजना में निवेश की गई राशि पर किसी भी बैंक की एफडी की तुलना से कहीं ज्यादा यानी 7.6% का वार्षिक ब्याज मिलता है। 

यह भी पढ़ें: एक लाख को 39 लाख कर दिया शेयर

PPF & KVP & NSC Which is Better

संवादपत्र

संबंधित लेख