- Date : 09/02/2023
- Read: 2 mins
अडानी समूह की बढ़ीं मुसीबतें हिमाचल प्रदेश स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की तरफ से अडानी विल्मर कंपनी के स्टोर पर रेड पड़ी

नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की तरफ से अडानी विल्मर (Adani Wilmar) कंपनी के स्टोर पर रेड डाली गई है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में अडानी समूह के बाकी दफ्तरों में भी जांच की गई है। एक्साइज डिपार्टमेंट टीम ने बुधवार की रात अडानी विल्मर स्टोर में जांच की। आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक टैक्स चोरी के मामले में अडानी समूह के हिमाचल प्रदेश स्थित दफ्तरों में देर रात तक छापेमारी जारी रही। रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी की कंपनियों पर टैक्स चोरी और कैश में लेनदेन का आरोप है।
बता दें कि अडानी विल्मर में बिजनेसमैन अडानी ग्रुप और सिंगापुर बेस्ड विल्मर की 50-50 फीसद हिस्सेदारी है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में अडानी समूह की करीब 7 कंपनियां हैं। यह कंपनियां बड़े पैमाने पर ग्रॉसरी आइटम की सप्लाई करती हैं। साथ ही कुछ कंपनियां कोल्ड स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध करा रही हैं। इन कंपनियों का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 16 फीसद बढ़कर 246 करोड़ रुपये हो गया था।
इन सब के बीच अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 2.62 फीसद गिरावट के साथ 2,102 पर कारोबार कर रहे थे। वही Wilmar स्टॉक 5 फीसद बढ़ोतरी के 440.3 पैसे पर कारोबार कर रहे ते।
हिमाचल प्रदेश में ट्रक ड्राइवर और अडानी समूह की सीमेंट कंपनियों के बीच मालाभाड़े की कीमत को लेकर भी विवाद चल रहा है। इसके चलते ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए थे। ऐसे में हिमाचल प्रदेश सरकार ने अडानी समूह की कंपनियों को विवाद बढ़ने पर बंद करने की धमकी दी थी। बता दें कि बिलासपुर जिले और सलोन जिले की दो सीमेंट कंपनियों को 14 दिसंबर को बंद कर दिया गया है, जिसका मालिकाना हक एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट के पास है।