Adani group

अडानी समूह की कंपनियो ने अपने निवेशकों के पैसे को चार गुना से भी अधिक बढ़ा कर बाजार में धमाल मचा दिया है।

Adani Group shares

Adani Group shares: बीते साल में लार्ज कैप और मिड कैप में शामिल कुछ शेयरों ने अपने निवेशकों के पैसों को दोगुने से भी ज्यादा का फायदा दिया है, जिससे निवेशकों में खुशी की लहर छा गई है। अडानी ग्रुप की अडानी गैस, अडानी ट्रांमिशन और अडानी पावर ने भी अपने निवेशकों को आशा से अधिक यानी करीब 262 से 295 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। इसके साथ ही, अडानी ग्रीन ने 138 प्रतिशत मुनाफा देकर अपने निवेशकों की झोली भर दी है।

इसके साथ ही कई दूसरी कंपनियां भी लगातार मुनाफा देकर अपने निवेशकों का घर भर रही हैं। सीजी पावर ने केवल एक साल में निवेशकों को 195.89 प्रतिशत का लाभ दिया है; इसी तरह, एक साल के भीतर गुजरात मिनरल ने 164.67 प्रतिशत, टाटा टेलीसर्विसेज ने 131.60 प्रतिशत, राज रतन ग्लोबल ने 159 प्रतिशत और शॉपर्स स्टॉप ने 158 प्रतिशत का मुनाफा दिया है। रेमंड ने लगभग 127 प्रतिशत मुनाफा दिया है, वहीं फाइन ऑर्गेनिक ने एक साल में 125 प्रतिशत लाभ दिया है। अपने निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक करने में एल्गी इक्विपमेंट्स, टाटा एलेक्सी, जेबीएम ऑटो और भारत डायनेमिक्स जैसे शेयरों ने भी निवेशको को दुगुना फायदा दिया हैं।

यह भी पढ़ें:टीटीएमएल के शेयर ने एक लाख को 39 लाख कर दिया​​​

शेयरों के पिछले प्रदर्शन पर एक नज़र

मार्च 2022 में अडानी पावर के शेयरों का भाव 124.55 रुपए था। मार्च के बाद लंबी उछाल लेकर यह शेयर आज सुबह यानी 10 अगस्त को 339.75 रुपए का हो गया है। बीते महीने इस शेयर के भावों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। इस तरह, 14 मार्च को अडानी गैस के शेयरों का भाव 1650.35 रुपए था और अब यह 3351.40 रुपए तक पहुंच गया है। मार्च यानी पिछले वित्तीय वर्ष के आखिरी महीने में इन शेयरों की गति बहुत धीमी थी। इसके उलट, अडानी ग्रीन के शेयरों की कीमतों में पिछले अगस्त से ही बढ़त जारी है। 11 अगस्त 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी ग्रीन का भाव 946.70 रुपए था जबकि 10 अगस्त 2022 को यह 3436.15 रुपए पर पहुंच गया है। इसी तरह अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों की कीमत में भी पिछले अगस्त से ही बढ़त होनी जारी है। केवल एक साल में इसकी कीमत 946.70 रुपए से बढ़कर 3436.15 रुपए हो गई है।

यह भी पढ़ें: ​लगातार जारी है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों की उड़ान​​​

अडानी टोटल गैस शेयर​​​

संवादपत्र

संबंधित लेख