adani-group-is-doing-road-shows-abroad-Singapore-and-Hong Kong-why-in-hindi

अडानी ग्रुप सिंगापुर और हांगकांग में रोड शो करने जा रहा है। संकट से घिरे अडानी ग्रुप किसी भी तरह से अपने निवेशकों का भरोसा दोबारा जीतने की कोशिश में है।

Adani Group Roadshow

Adani Group Roadshow: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद संकट से घिरा अडानी ग्रुप अब विदेश में रोड शो करने की तैयारी में जुटा है। न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने इस बारे में खुलासा किया है। एजेंसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि अडानी ग्रुप इसी हफ्ते इस रोड शो (फिक्स्ड इनकम इंवेस्टर्स रोड शो) की तैयारी में है। रिपोर्ट पर यकीन करें तो 27 फरवरी को सिंगापुर में अडानी ग्रुप का यह रोड शो होगा। 

साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सिंगापुर के बाद अडानी ग्रुप हांगकांग में भी रोड शो की तैयारी में है। यह रोड शो 28 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा। 

दरअसल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयर टूटते जा रहे हैं और गौतम अडानी की नेटवर्थ अब आधी रह गई है। निवेशकों का भरोसा ग्रुप से उठता जा रहा है। संकट की स्थिति में अब इस ग्रुप के पास एक ही रास्ता है कि वह किसी भी तरह से निवेशकों का भरोसा फिर जीते। 

कहा जा रहा है कि इस रोड शो के जरिए अडानी समूह की कोशिश भी यही है। सिंगापुर और हांगकांग की कई कंपनियां ऐसी हैं जो अडानी ग्रुप की कंपनियों में बड़े पैमाने पर निवेश करती हैं। यही वजह है कि अडानी ग्रुप यहां के निवेशकों का भरोसा बरकार रखने के लिए यहां इस तरह के रोड शो को आयोजित कर रहा है। 


इस बीच अडानी ग्रुप अमीरों की सूची में टॉप 30 से भी  बाहर हो गए हैं। ब्लूमबर्ग की नई रिपोर्ट के मुताबिक अडानी अब 33वें नंबर पर खिसक गए हैं। अडानी की अब कुल संपत्ति सिर्फ 35.3 अरब डॉलर रह गई है। 
 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget