Adani Stocks Rise: Adani group shares rally up to 95 percent from their 52-week low levels hindi

अडानी ग्रुप एक बार फिर शेयर मार्केट का किंग साबित होता नजर आ रहा है। 52 वीक लो से अडानी ग्रुप के शेयरों ने करीब 95 फीसदी तक रिकवरी कर ली है।

Adani Stocks Rise

Adani Stocks Rise: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी बिकवाली के बाद एक समय लगने लगा था अडानी ग्रुप के शेयर वापसी नहीं करेंगे। लेकिन उन निवेशकों को अडानी ग्रुप पर भरोसा करने का इनाम मिला है जो संकट की घड़ी में भी कंपनी पर अपना भरोसा कायम रखे रहे और निवेश करते रहे।

इक्विटी मार्केट में अडानी ग्रुप के शेयरो ने 52 वीक लो की पोजिशन से 95 फीसदी तक रिकवरी कर ली है। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यूएस बुटीक इन्वेस्टमेंट फर्म GQG पार्टनर्स ने जब से अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अदानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड, अदानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अदानी ट्रांसमिशन लिमिटेड में 15,446 करोड़ रुपये का निवेश किया है तब से अडानी ग्रुप के शेयर लगातार बढ़ रही है। यही नहीं, जीक्यूजी ग्रुप को भी दो दिन में 3300 करोड़ का फायदा हुआ है।

अडानी ग्रुप के शेयरों नें अडानी एंटरप्राइजेज टॉप गेनर साबित हो रहा है।  यह शेयर 6 मार्च को 1,982.85 रुपये पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन के शेयरों ने उड़ान भरी है, जो 3 फरवरी, 2023 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 394.95 रुपये से 75 प्रतिशत बढ़कर 690.50 रुपये हो गया। अडानी ग्रुप के बाकी शेयरों की बात की जाए तो अदानी ग्रीन के शेयर एनर्जी, अदानी विल्मर, अदानी टोटल गैस, अदानी ट्रांसमिशन और एसीसी भी अपने संबंधित 52-सप्ताह के लो से 12 से 34 प्रतिशत के बीच बढ़ गए हैं।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख