- Date : 13/03/2023
- Read: 1 min
सिलिकॉन वैली के बाद अमेरिका के एक और बैंक सिग्नेचर बैंक में ताला लग गया है। अमेरिकी के बैंकिंग हिस्ट्री में ये तीसरी सबसे बड़ी विफलता है।

Signature Bank Closed: सिलिकॉन वैली के बाद अमेरिका का एक और बैंक बंद हो गया है। रविवार को अमेरिकी नियामकों ने न्यूयॉर्क स्तथि सिग्नेचर बैंक को बंद कर दिया। अमेरिकी के बैंकिंग हिस्ट्री में ये तीसरी सबसे बड़ी विफलता है। न्यूयॉर्क डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज के मुताबिक फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने सिग्नेचर का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया है, जिसके पास पिछले साल के अंत में 110.36 बिलियन डॉलर की संपत्ति और 88.59 डॉलर डिपॉजिट थे।
गौरतलब है कि शुक्रवार को सिलिकॉन वैली बैंक को बंद किया गया था जो वाशिंगटन म्युचुअल के बाद अमेरिकी बैंकिंग इतिहास का सबसे बड़ा शटडाउन था। यूएस ट्रेजरी विभाग और अन्य बैंक नियामकों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक के सभी जमाकर्ताओं को कोई नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा।
जिस तेजी के साथ स्टार्टअप-बेस्ड एसवीबी ग्राहकों की नगद निकासी की वजह से गिरा उसे देखते हुए निवेशक घबरा गए थे। इस घटना ने अमेरिकी बैंकों के मार्केट वेल्यू में 100 बिलियन डॉलर कम कर दिए हैं। एफडीआईसी ने कहा कि सिग्नेचर बैंक के जमाकर्ता और कर्ज लेने वाले अब ही ब्रिज बैंक के ग्राहक बन जाएंगे।