airtel-payments-bank-may-merge-with-paytm-payments-bank-sunil-bharti-mittal-seeking-stake-in-paytm-in-hindi

पेटीएम में अब हिस्सेदारी चाहते हैं सुनील मित्तल। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी तैयारी एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ मर्ज करने की है।

Airtel Paytm Payments Bank

Airtel Paytm Payments Bank: टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल अब डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम (Paytm) में हिस्सेदारी लेने जा रहे हैं। अभी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक सुनील मित्तल की तैयारी एयरटेल पेमेंट्स बैंक को पेटीएम पेमेंट्स बैंक के साथ मर्ज करने की है। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी इस डील के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 


दरअसल, ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में इस विलय को लेकर संकेत दिए हैं। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सुनील मित्तल की तैयारी पेटीएम में हिस्सेदारी लेने को लेकर है। इस डील को लेकर दोनों कंपनियों के बीच में शुरुआती बातचीत का भी दावा किया गया है। 


हालांकि बाजार के एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह डील इतना आसान नहीं होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि फिलहाल पेटीएम का ग्रोथ बेहतर दिख रहा है। पिछले साल पेटीएम के शेयर जरूर न्यूनतम स्तर पर पहुंचे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों में इसमें काफी सुधार हुआ है और शुक्रवार को तो इसमें करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। इससे कंपनी को अब प्रॉफिट में आने के संकेत भी मिलने लगे हैं और इस कारण कंपनी काफी उत्साहित है। 


ऐसे में इस समय पेटीएम का पूरा फोकस निवेशकों का भरोसा जीतने के साथ ही इस बेहतर स्थिति को बरकरार रखने पर है। खुद पेटीएम ने अपने एक बयान में कहा है, 'कंपनी का इस समय पूरा फोकस ऑर्गेनिक ग्रोथ पर है। अभी हम इस तरह की किसी बातचीत में शामिल नहीं हैं।'


पेटीएम का शेयर बाजार में पहली बार नवंबर 2021 में लिस्ट हुआ था। तब कंपनी ने इश्यू प्राइस 2150 रुपये रखा था। लेकिन तब से लेकर आज तक यह शेयर कभी भी अपने इस प्राइस को टच नहीं कर पाया। ऐसे में कुछ एक्सपर्ट यह भी मान रहे हैं कि अगर दोनों मर्ज हो जाते हैं तो पेटीएम को जबरदस्त फायदा होगा और इसके शेयरों के दाम काफी बढ़ सकते हैं। बता दें कि एयरटेल पेमेंट्स बैंक छह साल पुराना है और इसके पास वर्तमान में 12.9 करोड़ ग्राहक हैं। 

 

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget