- Date : 27/05/2023
- Read: 2 mins
अली बाबा जल्द ही अपने ग्रुप में बड़ी संख्या में लोगों कों भर्ती करने की योजना बना रही है।

Alibaba Job Opening: आईटी सेक्टर (IT Sector Recession) में भले ही ग्लोबल रिसेशन का दौर चल रहा हो लेकिन चीन की जानी-मानी टेक कंपनी में बहार ही बहार है। एक तरफ जहां दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों लोगों को नौकरी से निकाल रही है वहीं अलीबाबा (Alibaba Job Opening) थोक के भाव से अपनी कंपनी में लोगों की भर्तियां कर रही है। अली बाबा जल्द ही अपने ग्रुप में बड़ी संख्या में लोगों कों भर्ती करने की योजना बना रही है।
सूत्रों के मुताबिक अलीबाबा लगभग 15000 पदों पर भर्तियां करने वाली है। इससे पहले खबर आई थी कि अलीबाबा अपने मैनपॉवर में करीब 6 फीसदी की कटौती करने वाली है जिससे कंपनी ने इनकार किया है। कंपनी की मानें तो 6 अलग-अलग विभागों में करीब 15 हजार लोगों को भर्ती (IT Sector Jobs) किया जाएगा जिनमें से 3 हजार फ्रेशर होंगे। कंपनी के पोर्टल पर भर्ती संबंधी जानकारी साझा कर दी गई है।
गौरतलब है कि पिछले 6 महीनों से आईटी सेक्टर मंदी (IT Recession) के दौर से गुजर रहा है। दुनियाभर की बड़ी टेक कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही है। पिछले दिनों खबर आई थी की अमेजन जो हर साल आईआईटी (IIT Placement 2023) और आईआईएम (IIM Placement 2023) से भर्तियां करता है वो इस साल करीब 6 महीने देरी से नई भर्तियां करेगा। ग्लोबल मंदी की आहट से टेक कंपनियां सहमी हुई है और अपने खर्चों को सीमित रखना चाहती हैं। यही वजह है कि मार्केट में आईटी सेक्टर की नौकरियां कम निकल रही है। हालांकि अलीबाबा के इस एलान से टेक सेक्टर में काम करने के इच्छुक लोगों को जरूर राहत मिलेगी।