- Date : 15/06/2023
- Read: 2 mins
अमेजन इंडियन ने गुरुवार को प्राइम लाइट मैंबरशिप का एलान कर दिया है। प्राइम मेंबरशिप के मुकाबले अमेजन लाइट की मेंबरशिप काफी सस्ती है।

Amazon Prime Lite Membership: अमेजन इंडियन ने गुरुवार को प्राइम लाइट मैंबरशिप का एलान कर दिया है। प्राइम मेंबरशिप के मुकाबले अमेजन लाइट की मेंबरशिप काफी सस्ती है। कंपनी के मुताबिक अमेजन प्राइम लाइट मेंबरशिप के साथ आपको स्टैंडर्ड डिलिवरी के साथ दो दिन की डिलिवरी मुफ्त मिलेगी। इसके अलावा इस स्कीम को लेने वाले लोग अमेजन पर नो रश शॉपिंग भी कर पाएंगे और उन्हें 25 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा। अगर आप आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको अमेजन की वेबसाइट पर की गई शॉपिंग में 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा।
इसके अलावा प्राइम लाइट मेंबर्स भारत ही नहीं बल्कि वर्ल्ड वाइड कंटेंट, फिल्में और टीवी शो देख सकते हैं। हालांकि स्ट्रीमिंग डिवाइस लिमिटेड है। एचडी फीचर में आप सिर्फ दो डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को विज्ञापन दिखाई देंगे। प्राइम लाइट सदस्यों को प्राइम एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स का भी विकल्प मिलेगा।
हालांकि आपको अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन के साथ अमेजन प्राइम म्यूजिक, प्राइम गेमिंग, प्राइम रीडिंग और प्राइम एडवांटेज बेनेफिट्स का एक्सेस नहीं होगा। अमेजन प्राइम लाइट प्लान 999 रुपये में एक साल के लिए खरीदा जा सकता है। एनड्रायर्ड और आईओएस यूजर्स दोनों Amazon India की वेबसाइट पर जाकर इसे ले सकते हैं।
अमेजन प्राइम और अमेजन प्राइम लाइट में बड़ा अंतर ये है कि अमेजन प्राइम मेंबर्स को उसी दिन या उसके अगले दिन डिलिवरी मिल जाती है जबकि लाइट मेंबर को दो दिन बाद डिलिवरी मिलेगी।