- Date : 15/03/2023
- Read: 2 mins
मुकेश अंबानी के घर एंटीला में काम करने वाले बावर्ची की सैलरी दो विधायकों की कुल सैलरी से भी ज्यादा है।

Ambani Family Cook Salary: देश के सबसे रईस और रसूखदार परिवारों में से एक अंबानी परिवार की हर छोटी से छोटी जानकारी खबर बन जाती है। पिछले दिनो मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी को लेकर खबर आ थी और अब उनके रसोइये यानी बावर्ची की सैलरी चर्चा में है। जी हैं, आपने कभी सोचा है कि अंबानी परिवार के लिए खाना बनाने वाले बावर्जी की सैलरी कितनी होती होगी? यही नहीं, क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी किस तरह का खाना खाते हैं?
अनिल अंबानी के खाने से पहले बात उनके बावर्जी की सैलरी की कर लेते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अंबानी परिवार के बावर्ची की सैलरी 2 लाख रुपये प्रति महीना है। यही नहीं, इसके अलावा उन्हें इंशोरेंस और कई तरह के भत्ते भी दिए जाते हैं। इसका मतलब ये कि अंबानी परिवार का बावर्ची एक विधायक से भी ज्यादा सैलरी लेता है। दिल्ली में विधायकों की सैलरी 90 हजार रुपये है। इस लिहाज से देखें तो दो विधायकों की सैलरी से ज्यादा अंबानी परिवार का बावर्ची सैलरी उठाता है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अंबानी परिवार के घर एंटीला में काम करने वाले कर्मचारियों की सैलरी लगभग बराबर है। कई नौकरों के बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं। ये भी कहा जाता है कि जिन कर्मचारियों के बच्चे पढ़ने में अच्छे हैं उनकी मुकेश अंबानी अलग से भी मदद करते हैं।
अब बात करते हैं मुकेश अंबानी के खाने की तो कहा जाता है कि मुकेश अंबानी बिलकुल सादा खाना खाते हैं। कई सालों से मुकेश अंबानी सादा खाना खा रहे हैं और वही उनके लिए बनाया जाता है।