Amul Milk Price Hike Milk Rate Increased after Budget Know Full Cream Toned Double Toned Milk Cost New Rate

अमूल कंपनी के प्रति लीटर दूध की कीमत में इजाफा कर दिया है। ऐसे दूध और उससे बने प्रोडक्ट को खरीदना महंगा हो गया है। आइए जानते हैं कि आखिर क्यों कंपनो को दूध की कीमत में इजाफा करना पड़ा है।

Amul Milk Price Hike

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने बजट में टैक्स छूट देकर मिडिल क्लास को कुछ राहत देने की कोशिशि की थी। लेकिन बजट के तत्काल बाद Amul ने जनता पर महंगाई का नया बम फोड़ दिया है। दरअसल अमूल कंपनी ने अपने दूध के दाम में इजाफा कर दिया है। अमूल ने प्रति लीटर दूध के दाम में एक दो नहीं सीधे तीन रुपये की बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी फुल क्रीम वाले मिल्क के दाम में की गई है। इस बढ़ोतरी के बाद फुल क्रीम मिल्क की कीमत 63 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 66 रुपये हो गई है। अमूल के दूध की बढ़ी हुई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब अमूल की तरफ से दूध की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पिछले साल अक्टूबर ने अमूल ने दूध की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। वही दिसंबर में दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी ने दूध की कीमत में दो रुपये प्रति लीटर तक की बढोतरी की थी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मदर डेयरी भी दूध की कीमत में इजाफा कर सकती है।  

किस प्रोडक्ट की कितनी बढ़ी कीमत 

अमूल गोल्ड की कीमत बढ़कर 66 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 
अमूल ताजा की कीमत 54 रुपये प्रति लीटर हो गई है। 
अमूल के गाय के दूथ की कीमत 56 रुपये प्रति लीटर है। 
अमूल के भैंस के दूध A2 की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर हो गई है।  

क्यों बढ़ी दूध की कीमत 

अमूल मिल्क की कीमत में बढ़ोतरी की वजह को दूध के प्रोडक्शन और प्रमोशन में आने वाली लागत को माना जा रहा है। रिपोर्ट की मानें, तो गाय भैंस के चारे में पिछले साल 20 फीसद का इजाफा हुआ है। ऐसे में गाय भैंस को पालना महंगा हो गया है। इसलिए किसान महंगी कीमत पर दूध बेचने को मजबूर हैं। इसलिए अमूल कंपनी को दूध की कीमत में इजाफा करना पड़ा है।

 

संवादपत्र

संबंधित लेख