- Date : 26/05/2023
- Read: 2 mins
वायरल वीडियो के बाद विवादों में घिरी अमूल ने दी सफाई। वीडियो को बताया भ्रामक।

Amul Viral Video: डेयरी प्रॉडक्ट्स बनाने वाली देश की जानी-मानी कंपनी अमूल इन दिनों चौतरफा आलोचना झेल रही है। कुछ समय पहले अमूल की लस्सी में फंगस लगी होने की बात सामने आई थी। इसको लेकर एक शख्स ने दावा किया की उसने जो लस्सी का टेट्रा पैक खरीदा है वो न सिर्फ एक्सपायर है बल्कि उसमें फंगस भी लगा था। शख्स ने खराब लस्सी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद अमूल कंपनी सवालों के घेरे में आ गई।
मामला कुछ यूं हैं कि एक शख्स ने वीडियो बनाया और उसमें दावा किया कि उसने अमूल लस्सी के दो टेट्रा पैक खरीदे। जिसमें से एक लस्सी घर लाने के बाद पता चला की वो एक्सपायर है और जब उसको खोला तो उसमें फंगस लगा हुआ था। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल होने बाद अमूल कंपनी विवादों में आ गई। अमूल प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर लोग तरह तरह के कमेन्ट करने लगे। वीडियो वायरल होते और कंपनी पर लोगों का भरोसा डगमगाते देख अमूल ने पूरे मामले पर सफाई दी।
वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए अमूल ने लंबी चौड़ी पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिख डाली। वायरल वीडियो को गलत बताते हुए कंपनी ने लिखा कि वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से लोगों को गुमराह करने वाला और गलत है। अमूल का कहना है कि वीडियो में दावा करने वाले शख्स ने न तो कंपनी से संपर्क किया और न ही अपनी लोकेशन के बारे में कोई जानकारी दी है।
अमूल ने अपने कस्टमर्स को क्वालिटी पर भरोसा करने को कहा और बताया की कंपनी के सभी उत्पाद लीक प्रूफ टेक्नॉलजी से बनाए जाते हैं। ऐसे में लस्सी में फंगस लगने का सवाल ही नहीं उठता। वीडियो का हवाला देते हुए अमूल ने कहा कि इसमें दिख रहा है की लस्सी के पैकेट में छेद है। इससे यह साफ है की छेद की वजह से फंगस लगा होगा।
Amul Viral Video: डेयरी प्रॉडक्ट्स बनाने वाली देश की जानी-मानी कंपनी अमूल इन दिनों चौतरफा आलोचना झेल रही है। कुछ समय पहले अमूल की लस्सी में फंगस लगी होने की बात सामने आई थी। इसको लेकर एक शख्स ने दावा किया की उसने जो लस्सी का टेट्रा पैक खरीदा है वो न सिर्फ एक्सपायर है बल्कि उसमें फंगस भी लगा था। शख्स ने खराब लस्सी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद अमूल कंपनी सवालों के घेरे में आ गई।
मामला कुछ यूं हैं कि एक शख्स ने वीडियो बनाया और उसमें दावा किया कि उसने अमूल लस्सी के दो टेट्रा पैक खरीदे। जिसमें से एक लस्सी घर लाने के बाद पता चला की वो एक्सपायर है और जब उसको खोला तो उसमें फंगस लगा हुआ था। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल होने बाद अमूल कंपनी विवादों में आ गई। अमूल प्रॉडक्ट्स की क्वालिटी को लेकर लोग तरह तरह के कमेन्ट करने लगे। वीडियो वायरल होते और कंपनी पर लोगों का भरोसा डगमगाते देख अमूल ने पूरे मामले पर सफाई दी।
वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए अमूल ने लंबी चौड़ी पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिख डाली। वायरल वीडियो को गलत बताते हुए कंपनी ने लिखा कि वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से लोगों को गुमराह करने वाला और गलत है। अमूल का कहना है कि वीडियो में दावा करने वाले शख्स ने न तो कंपनी से संपर्क किया और न ही अपनी लोकेशन के बारे में कोई जानकारी दी है।
अमूल ने अपने कस्टमर्स को क्वालिटी पर भरोसा करने को कहा और बताया की कंपनी के सभी उत्पाद लीक प्रूफ टेक्नॉलजी से बनाए जाते हैं। ऐसे में लस्सी में फंगस लगने का सवाल ही नहीं उठता। वीडियो का हवाला देते हुए अमूल ने कहा कि इसमें दिख रहा है की लस्सी के पैकेट में छेद है। इससे यह साफ है की छेद की वजह से फंगस लगा होगा।