Apollo Hospitals shares has converted investor's Rs.1 lakh into 3.24 crore rupees: शेयर ने 1 लाख को ₹3.24 करोड़ बना दिया

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयरों ने अपने निवेशकों को 32000 प्रतिशत का मुनाफा देकर उनकी झोली भर दी।

Apollo Hospitals Enterprise Ltd gave a strong return

Apollo Hospitals: शेयर बाजार में कई बार ऐसे मुनाफे होते हैं जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है। खासकर मल्टीबैगर शेयरों में निवेश कभी-कभी लोगों को करोड़पति भी बना देता है। मगर करोड़पति बनने के लिए जो चीज सबसे ज़रूरी है वह है धीरज। अक्सर लोग निवेश करते हैं और झट से लाभ पाना चाहते हैं, मगर यदि निवेश के साथ लंबे समय तक धीरज रख कर टिके रहा जाए तो बड़ा मुनाफा होना संभव है। 

तो आज एक ऐसे ही शेयर की बात करते हैं जिसने समय तो लिया पर अपने निवेशकों को इतना मुनाफा दिया है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। केवल 12 रुपए के इस शेयर ने 32000 प्रतिशत का मुनाफा देकर निवेशकों के 1 लाख के को 3.24 करोड़ में बदल दिया। आपको बता दें कि यह कमाल किया है स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयर ने। इसके शेयरधारक 32,302 प्रतिशत से अधिक लाभ पाकर फूले नहीं समा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: टीटीएमएल के शेयर ने एक लाख को 39 लाख कर दिया

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज और उसके शेयरों के पिछले प्रदर्शन पर एक नज़र

अपोलो हॉस्पिटल्स एक लार्ज-कैप कंपनी है। इसका बाजार मूल्यांकन लगभग 59,481.56 करोड़ रुपए है। यह एशिया में संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है, जो एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की प्रमुख प्रदाता है। इस समूह में अपोलो अस्पताल, फार्मेसियां, कई रिटेल स्वास्थ्य मॉडल तथा प्राथमिक देखभाल और नैदानिक क्लीनिक भी शामिल हैं। अपोलो के पास 73 अस्पताल, 4500 से अधिक फार्मेसियां, 300 से ज्यादा क्लीनिक, 1100 नैदानिक केंद्र और 200 टेलीमेडिसिन इकाइयों में मरीजों की चिकित्सा के लिए 10,000 से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं। 

एनएसई पर शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयर 4,124.90 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर बंद हुए। गौर करने वाली बात यह है कि 1 जनवरी, 1999 को इन शेयरों की कीमत केवल 12.73 रुपए थी। करीब 23 वर्षों में इस शेयर के निवेशकों को 32,302.99 प्रतिशत का बहुगुना लाभ मिला है। यानी अगर किसी निवेशक ने 23 वर्ष पहले अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाये हैं तो आज वह 1 लाख लगभग 3.24 करोड़ रुपए में बदल गए हैं।

वर्ष 2017 मे 1 सितंबर को स्टॉक शेयर की कीमत 1090.55 थी। शेयर की वर्तमान दर में 278.24 प्रतिशत का कई गुना मुनाफा मिला है। हालांकि, इसकी कीमत में पिछले साल के मुकाबले 13.04 प्रतिशत कमी आई है और 2022 में अब तक इसकी कीमत 17.34 प्रतिशत कम हो चुकी है। यह शेयर 26 नवंबर 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 52 सप्ताह में अपनी सबसे ऊँची कीमत यानी 5,935.40 पर पहुँचा था। वहीं अगर 52 सप्ताह में अपनी सबसे कम कीमत की बात करें तो 26 मई, 2022 को यह शेयर 3,361.55 तक चला गया था। शेयर की वर्तमान कीमत के हिसाब से, यह शेयर 52 सप्ताह की सबसे ऊँची कीमत से 30.50 प्रतिशत नीचे और शेयर 52 सप्ताह की अपनी सबसे कम कीमत से 22.70 प्रतिशत ऊपर है।

यह भी पढ़ें: लगातार जारी है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों की उड़ान

Apollo Hospital के स्टॉक के बारे में जानें इस वीडियो में

Apollo Hospitals: शेयर बाजार में कई बार ऐसे मुनाफे होते हैं जिस पर यकीन करना मुश्किल होता है। खासकर मल्टीबैगर शेयरों में निवेश कभी-कभी लोगों को करोड़पति भी बना देता है। मगर करोड़पति बनने के लिए जो चीज सबसे ज़रूरी है वह है धीरज। अक्सर लोग निवेश करते हैं और झट से लाभ पाना चाहते हैं, मगर यदि निवेश के साथ लंबे समय तक धीरज रख कर टिके रहा जाए तो बड़ा मुनाफा होना संभव है। 

तो आज एक ऐसे ही शेयर की बात करते हैं जिसने समय तो लिया पर अपने निवेशकों को इतना मुनाफा दिया है जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी। केवल 12 रुपए के इस शेयर ने 32000 प्रतिशत का मुनाफा देकर निवेशकों के 1 लाख के को 3.24 करोड़ में बदल दिया। आपको बता दें कि यह कमाल किया है स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र की कंपनी अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयर ने। इसके शेयरधारक 32,302 प्रतिशत से अधिक लाभ पाकर फूले नहीं समा रहे हैं। 

यह भी पढ़ें: टीटीएमएल के शेयर ने एक लाख को 39 लाख कर दिया

अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज और उसके शेयरों के पिछले प्रदर्शन पर एक नज़र

अपोलो हॉस्पिटल्स एक लार्ज-कैप कंपनी है। इसका बाजार मूल्यांकन लगभग 59,481.56 करोड़ रुपए है। यह एशिया में संपूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है, जो एकीकृत स्वास्थ्य सेवाओं की प्रमुख प्रदाता है। इस समूह में अपोलो अस्पताल, फार्मेसियां, कई रिटेल स्वास्थ्य मॉडल तथा प्राथमिक देखभाल और नैदानिक क्लीनिक भी शामिल हैं। अपोलो के पास 73 अस्पताल, 4500 से अधिक फार्मेसियां, 300 से ज्यादा क्लीनिक, 1100 नैदानिक केंद्र और 200 टेलीमेडिसिन इकाइयों में मरीजों की चिकित्सा के लिए 10,000 से अधिक बिस्तर उपलब्ध हैं। 

एनएसई पर शुक्रवार को अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयर 4,124.90 रुपए प्रति शेयर की कीमत पर बंद हुए। गौर करने वाली बात यह है कि 1 जनवरी, 1999 को इन शेयरों की कीमत केवल 12.73 रुपए थी। करीब 23 वर्षों में इस शेयर के निवेशकों को 32,302.99 प्रतिशत का बहुगुना लाभ मिला है। यानी अगर किसी निवेशक ने 23 वर्ष पहले अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज लिमिटेड के शेयरों में 1 लाख रुपए लगाये हैं तो आज वह 1 लाख लगभग 3.24 करोड़ रुपए में बदल गए हैं।

वर्ष 2017 मे 1 सितंबर को स्टॉक शेयर की कीमत 1090.55 थी। शेयर की वर्तमान दर में 278.24 प्रतिशत का कई गुना मुनाफा मिला है। हालांकि, इसकी कीमत में पिछले साल के मुकाबले 13.04 प्रतिशत कमी आई है और 2022 में अब तक इसकी कीमत 17.34 प्रतिशत कम हो चुकी है। यह शेयर 26 नवंबर 2021 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 52 सप्ताह में अपनी सबसे ऊँची कीमत यानी 5,935.40 पर पहुँचा था। वहीं अगर 52 सप्ताह में अपनी सबसे कम कीमत की बात करें तो 26 मई, 2022 को यह शेयर 3,361.55 तक चला गया था। शेयर की वर्तमान कीमत के हिसाब से, यह शेयर 52 सप्ताह की सबसे ऊँची कीमत से 30.50 प्रतिशत नीचे और शेयर 52 सप्ताह की अपनी सबसे कम कीमत से 22.70 प्रतिशत ऊपर है।

यह भी पढ़ें: लगातार जारी है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों की उड़ान

Apollo Hospital के स्टॉक के बारे में जानें इस वीडियो में

संवादपत्र

संबंधित लेख

Union Budget