- Date : 05/06/2023
- Read: 2 mins
एक रिपोर्ट के मुताबिक मई में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की वजह से अमेरिका में 4 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकी है।

Artificial Intelligence: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जिसको लेकर पहले से आशंका थी ये कि ये लोगों को बेरोजगार कर देगा, वैसा होना शुरू हो चुका है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मई में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की वजह से अमेरिका में 4 हजार लोगों की नौकरियां जा चुकी है। अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म ग्रे एंड क्रिसमस की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनियों ने 3900 कर्मचारियों की छटनी का कारण आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बताया है।
रिपोर्ट के मुताबिक मई में अमेरिका में नियोक्ताओं ने 80 हजार से ज्यादा नौकरियों में कटौती की घोषणा की है। अप्रैल के मुकाबले ये कटौती 20 प्रतिशत ज्यादा है। ग्रे एंड क्रिसमस के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एंड्रयू चैलेंजर के मुताबिक कस्टमर ट्रस्ट पिछले महीने के निचले स्तर पर आ गया है और नौकरी के अवसर कम हो रहे हैं। कंपनियां मंदी की आहट के बीच नई नौकरियां निकालने से बच रही है।
रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कंपनियों ने इस साल अब तक 4,17,500 नौकरियों में कटौती की योजना बनाई है, जो पिछले साल की समान अवधि में घोषित 1,00,694 कटौती से 315 प्रतिशत ज्यादा है। मंदी का सबसे ज्यादा असर टेकनोलॉजी इंडस्ट्री पर पड़ा है जहां मई 2022 में 22,887 नौकरियां कम हुई थी वहीं इस साल मई में 136,831 नौकरियां कम हुई हैं। रिटेल सेक्टर में जहां पिछले साल मई में 9,053 नौकरियों की कटौती हुई थी वहीं इस साल अब तक 45,168 नौकरियों में कटौती हो चुकी है।