- Date : 27/05/2023
- Read: 2 mins
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं आशीष विद्यार्थी और रूपाली बरुआ। जानें कौन है ज्यादा अमीर।

Ashish Vidyarthi-Rupali Barua Net Worth: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-मानें खलनायक रहे आशीष विद्यार्थी इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 57 वर्षीय आशीष ने असम की 50 वर्षीय रुपाली बरुआ से दूसरी शादी करके सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। इंटरनेट पर वायरल फ़ोटो में आशीष और रूपाली मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। फैंस कपल को ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। आशीष और रूपाली दोनों करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन क्या आप जानते हैं दोनों में कौन ज्यादा पैसे वाला है?
आशीष विद्यार्थी की संपत्ति
बॉलीवुड के साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके आशीष ने 26 मई को कोलकाता में एक साधारण समारोह में असम की रूपाली से शादी रचाकर सबको चौंका दिया। आशीष की कमाई की बात करें तो वो एक फिल्म के लिए 25 लाख रुपये से करीब 1 करोड़ रुपये तक फीस लेते हैं। वो अभी तक अलग-अलग भाषाओं में लगभग 300 फिल्में कर चुके हैं। महीने का वो 10 लाख रुपये तक कमाते हैं और उनकी नेटवर्थ 82 करोड़ रुपये है।
रूपाली बरुआ की नेटवर्थ
असम की रहने वाली फैशन डिजाइनर और बिजनेसवुमन रुपाली बरुआ का कोलकाता में अपस्केल फैशन स्टोर है। कमाई में मामलें में रूपाली भले आशीष से पीछे हैं लेकिन वो भी करोड़ों की मालकिन हैं। रूपाली ब्रांड एंडोर्समेंट, सोशल मीडिया, मॉडलिंग असाइनमेंट के जरिए पैसे कमाती हैं और उनकी नेटवर्थ करीब 8 करोड़ रुपये है।