- Date : 24/05/2023
- Read: 2 mins
किसी तरह की धोखाधड़ी और जालसाजी से बचना है तो एटीएम से कैश निकालते समय रखें इन बातों का ध्यान।

ATM Card Fraud: छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए एटीएम का इस्तेमाल आज के समय में कॉमन है। फिर चाहे ऑनलाइन पेमेंट करना हो या ऑफलाइन एटीएम के जरिए झटपट भुगतान हो जाता है। वहीं अगर ध्यान न दिया जाए तो एटीएम से जुड़े स्कैम और फ्रॉड केस भी देखने को खूब मिलते हैं। एटीएम का यूज करते समय आपको धोखाधड़ी और जालसाजों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। वैसे बैंक भी समय समय पर धोखाधड़ी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी करता है।
जैसे जैसे-टेक्नॉलॉजी एडवांस हो रही है वैसे ही साइबर स्कैमर्स भी पैसों की धोखाधड़ी करने का नया-नया तरीका निकाल लाते हैं। इनसे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा। चलिए जानते हैं एटीएम का इस्तेमाल करने में किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने पैसों को सेफ रख सकते हैं।
- एटीएम मशीन से कैश निकालते समय ये सोचकर निश्चिंत न हो जाए की केबिन में तो कोई है नहीं। एटीएम का पिन हमेशा गोपनीय ढंग से डालें चाहे कोई केबिन में हो या नहीं।
- अगर आप उनमें से है जो अकसर एटीएम से कैश निकालकर भुगतान करते हैं तो अपने एटीएम कार्ड के पिन को समय-समय पर बदलते रहें। जिससे फ्रॉड की संभावना कम हो जाए।
- सामान्य तौर पर जब एटीएम से कैश निकालते समय कोई परेशानी होती है तो हम दूसरे पर भरोसा करते हुए आस-पास खड़े किसी व्यक्ति की मदद लेते हैं। ऐसा करने से बचें अगर एटीएम में गार्ड मौजूद है तो गार्ड की ही मदद लें।
- इसके अलावा एटीएम मशीन से पैसे निकालने से पहले अच्छी-तरह देख लें की मशीन सही से काम कर रही है या नहीं। धोधाधड़ी करने के लिए स्कैमर्स मशीन में या आस पास कुछ असमान्य हरकत कर देते हैं।
ATM Card Fraud: छोटी-बड़ी जरूरतों के लिए एटीएम का इस्तेमाल आज के समय में कॉमन है। फिर चाहे ऑनलाइन पेमेंट करना हो या ऑफलाइन एटीएम के जरिए झटपट भुगतान हो जाता है। वहीं अगर ध्यान न दिया जाए तो एटीएम से जुड़े स्कैम और फ्रॉड केस भी देखने को खूब मिलते हैं। एटीएम का यूज करते समय आपको धोखाधड़ी और जालसाजों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। वैसे बैंक भी समय समय पर धोखाधड़ी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी करता है।
जैसे जैसे-टेक्नॉलॉजी एडवांस हो रही है वैसे ही साइबर स्कैमर्स भी पैसों की धोखाधड़ी करने का नया-नया तरीका निकाल लाते हैं। इनसे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा। चलिए जानते हैं एटीएम का इस्तेमाल करने में किन बातों का ध्यान रखकर आप अपने पैसों को सेफ रख सकते हैं।
- एटीएम मशीन से कैश निकालते समय ये सोचकर निश्चिंत न हो जाए की केबिन में तो कोई है नहीं। एटीएम का पिन हमेशा गोपनीय ढंग से डालें चाहे कोई केबिन में हो या नहीं।
- अगर आप उनमें से है जो अकसर एटीएम से कैश निकालकर भुगतान करते हैं तो अपने एटीएम कार्ड के पिन को समय-समय पर बदलते रहें। जिससे फ्रॉड की संभावना कम हो जाए।
- सामान्य तौर पर जब एटीएम से कैश निकालते समय कोई परेशानी होती है तो हम दूसरे पर भरोसा करते हुए आस-पास खड़े किसी व्यक्ति की मदद लेते हैं। ऐसा करने से बचें अगर एटीएम में गार्ड मौजूद है तो गार्ड की ही मदद लें।
- इसके अलावा एटीएम मशीन से पैसे निकालने से पहले अच्छी-तरह देख लें की मशीन सही से काम कर रही है या नहीं। धोधाधड़ी करने के लिए स्कैमर्स मशीन में या आस पास कुछ असमान्य हरकत कर देते हैं।