- Date : 07/09/2022
- Read: 2 mins
केवल 30 महीनों में टाटा ग्रुप के इस शेयर ने अपने निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक मुनाफा दिया।

Automotive Stampings and Assemblies: पिछले ढाई साल में टाटा ग्रुप की एक कंपनी ऑटोमोटिव स्टैंपिंग्स एंड एसेंबलीज के शेयरों ने उम्मीद से अधिक मुनाफा दिया है। हालांकि, टाटा ग्रुप की यह कंपनी समूह की अन्य कंपनियों जितनी प्रसिद्ध नहीं है और इससे अधिकांश निवेशक परिचित भी नहीं हैं। मगर, लगभग ढाई साल यानी 30 महीने में ऑटोमोटिव स्टैंपिंग्स एंड एसेंबलीज के शेयरों की कीमत 13 रुपए से बढ़कर 400 रुपए हो गई है। इस दौरान यह कंपनी 3000 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा दे चुकी है। पिछले 52 सप्ताह में ऑटोमोटिव स्टैंपिंग्स एंड एसेंबलीज के शेयरों की उच्चतम कीमत 923.85 रुपए रही है, जबकि उनकी मौजूदा कीमत 479.70 रुपए है।
यह भी पढ़ें: लगातार जारी है इंटरनेशनल कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयरों की उड़ान
ऑटोमोटिव स्टैंपिंग्स एंड एसेंबलीज के शेयरों का पिछला प्रदर्शन
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में टाटा ग्रुप की कंपनी, ऑटोमोटिव स्टैंपिंग्स एंड एसेंबलीज के शेयर पिछले 9 सितंबर 2021 को 53.10 रुपए पर थे। जबकि 20 मार्च 2020 को बीएसई में ऑटोमोटिव स्टैंपिंग्स एंड एसेंबलीज के शेयरों का भाव केवल 13 रुपए था। कल यानी 6 सितंबर 2022 को, कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 479.70 रुपए की कीमत पर बंद हुए हैं। गौरतलब है कि इस दौरान कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को 3000 प्रतिशत से अधिक का मुनाफा दिया है। अगर कोई निवेशक 30 महीने पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश करता और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो आज यह रकम बढ़कर 36.90 लाख रुपए हो गई होती। इसी तरह, अगर किसी ने केवल एक साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया हो और उस निवेश को लगातार बनाए रखा हो तो इस समय में यह रकम 9 लाख रुपए से अधिक हो गई होगी। अगर केवल पिछले 6 महीनों की ही बात की जाए तो भी, ऑटोमोटिव स्टैंपिंग्स एंड एसेंबलीज के शेयरों की कीमत करीब 52 प्रतिशत बढ़ी है।
संबंधित आलेख: 13 गुना उछला टाटा कंपनी का प्रॉफिट, राकेश झुनझुनवाला को बनाया था 'बिग बूल' इसी शेयर ने