- Date : 09/06/2023
- Read: 2 mins
बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की मां और जैकी श्रॉफ की पत्नी आयशा श्रॉफ के साथ किसी ने 58 लाख की धोखाधड़ी की।

Ayesha Shroff Cheating Case: इन दिनों ठगी और धोखाधड़ी के इतने मामले सामने आ रहे हैं कि लोग हैरान हैं। ताजा मामला बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ का है जिनकी मां के साथ किसी ने 58 लाख की धोखाधड़ी कर दी है। मामला ये है कि टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने अपने बेटे की फर्म में एक किकबॉक्सर एलन फर्नांडीस को ऑपरेशन डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया था। टाइगर श्रॉफ की ये कंपनी मिस्क्ड मार्शल आर्ट में ट्रेनिंग देती है जिसका मैनेजमेंट टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ संभालती हैं।
आयशा श्रॉफ द्वारा सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक किकबॉक्सिंग एसोसिएशन फाइटर एलन फर्नांडीस को उन्होंने अपने बेटे की कंपनी में बतौर ऑपरेशनल डायरेक्टर नियुक्त किया था। आरोप है कि एलन फर्नांडीस ने फर्म के जरिए भारत और विदेशों में 11 टूर्नामेंट कराने का कॉन्ट्रेक्ट कर लिया और अपने खाते में 58 लाख रुपये मंगवा लिए। 3 मई को आयशा श्रॉफ द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। आयशा श्रॉफ ने एलन फर्नांडीस पर धोखाधड़ी, विश्वासघात और अन्य आपराधिक धाराओं के साथ एफआईआर दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि इस तरह के मामले बॉलीवुड में पहले भी देखने को मिले हैं। अक्सर मैनेजर या कोई विश्वासपात्र शख्स ही इस तरह के काम को अंजाम देता है। गनीमत ये रही कि वक्त रहते आयशा श्रॉफ को धोखेबाजी की इस घटना का पता चल गया। अगर ज्यादा देर हो जाती तो ये नुकसान और बड़ा हो सकता था।